भभुआ प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती हर्षोल्लास ले साथ मनाई गई। इसी क्रम में रामपुर प्रखंड के गम्हरिया गाँव में बाबा साहब को उनके 133वें जन्मोत्सव पर नमन करने हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी उपस्थित रहे, उन्होंने डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान उपस्थित जनमानस के सम्मुख किया।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए विकास सिंह ने कहा कि डा. आंबेडकर जी बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तित्व थे। वह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के हिमायती थे। संविधान निर्माताओं ने उनके द्वारा प्रदत्त किए आदर्शों को संविधान की उद्देशिका में रखा। जब-जब समाज में शोषक व शोषित का संतुलन बिगड़ा तब-तब उसके समाहार के लिए किसी न किसी महापुरुष का जन्म हुआ। डा. आंबेडकर उन्हीं महापुरुषों में एक थे। उनका समस्त जीवन संघर्षों का दर्शन है और बाबा साहब वास्तव में आधुनिक भारत के प्रणेता हैं।