आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा के प्राथमिक अधिकार से दूर भभुआ प्रखंड के सिकठी गांव के नौ वर्षीय बालक राजा बाबू का आज चिल्ड्रेन अकेडमी केयर जोन स्कूल में दाखिला जिला परिषद भाग- 3 के सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कराया। उन्होंने जानकारी दी कि भभुआ प्रखंड के सिकठी गाँव के 9 वर्षीय राजा बाबू की माता जी का देहांत कुछ दिन पहले आकाशीय बिजली गिरने के कारण हो गया था और उसके पिता जी शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं।
विकास सिंह ने जानकारी दी कि राजा बाबू, जो कि काफी होनहार छात्र है, उसे पढ़ने-लिखने में काफ़ी दिलचस्पी है, लेकिन आगे पीछे कोई नहीं रहने से वह घर बैठे हुए था। जानकारी मिलते ही विकास सिंह ने स्कूल संचालक विनय सिन्हा जी व विशु जी से बात कर उसे स्कूल मे दाखिला दिलाया। उन लोगों ने भी दरियादिली दिखाते हुए कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी हमारी है। साथ ही किताब, ड्रेस, आने जाने का किराया इत्यादि हर तरह से सहयोग किया जाएगा। स्कूल के संचालक महोदय ने विकास सिंह को भी बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, जिसके लिए उन्होंने संचालक महोदय का हार्दिक आभार व्यक्त किया। वहीं स्कूल में दाखिला मिलते ही राजा बाबू का चेहरा खुशी से खिल गया और उसने विकास जी के प्रति आभार व्यक्त किया।