आज जिला परिषद सदस्य विकास सिंह लल्लु पटेल चैनपुर के नौघरा उस्मानिया क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने हेतु नवरा ग्राम में पहुंचे, जहां कमेटी के सदस्यों और ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया। मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि उस्मानिया क्रिकेट क्लब के द्वारा पांच दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से अनेकों टीमों ने भागीदारी ली है। आज नवग्रह बनाम मोहनिया के बीच मुकाबला है, जिसका उद्घाटन करने के लिए वह यहां पहुंचे हुए हैं। विकास जी ने कहा कि कमेटी के सदस्यों की चाहत थी कि मैं इनके टूर्नामेंट का उद्घाटन करूं।
आगे विकास जी ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए वह नवरा गांव में आए हैं, जहां उन्होंने तमाम खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने खेलों के जरिए युवाओं को आगे बढ़ाने को लेकर कहा कि, युवा वर्ग को खेल के प्रति उत्साह को बढ़ाना उनकी प्राथमिकता है, युवा देश के भविष्य हैं और खेलकूद से युवा शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त तो रहते ही हैं साथ ही खेल के क्षेत्र में भी युवाओं का कैरियर बनता है।
उन्होंने कहा कि कैमूर जिले के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से युवाओं ने आज के आयोजन में प्रतिभागिता ली है, यदि युवा इसी प्रकार आगे बढ़ते रहे तो आने वाले समय में कैमूर जिले के होनहार खिलाड़ी हमारे जिले का नाम देश में रोशन करेंगे। नवघरा गांव में शानदार खेल मैदान होते हुए बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है, आने वाले समय में सरकार को पत्र लिखकर स्टेडियम की मांग की जाएगी ताकि आसपास के गांव के युवा खिलाड़ी स्टेडियम में हर तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें। जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी के गांव पहुंचते ही नौघरा की जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रुप से वहाजुल खान, दानिश खान, शौकत खान, परवेज खान, अदनान खान, राशिद रोशन, हरेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, विक्की सिंह, शाहिद इत्यादि सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।