नेहरू युवा केंद्र, कैमूर के तत्वावधान में और शहीद जगदेव क्लब, बहेरी के सहयोग से आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (क्लस्टर-भभुआ) का शुभारंभ आज श्री नेहरू उच्च विद्यालय, नौहट्टा, रामपुर (कैमूर) में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य श्री विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्री सुशील करोलिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर हरिश्चंद्र प्रजापति, विनोद राम, गुदरी शर्मा, विन्दु साह, छेदी पासवान, अजय निषाद, उदय सिंह, रामप्रवेश तिवारी और त्रियोगी नारायण सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रतियोगिता की शुरुआत फुटबॉल मैच से
प्रतियोगिता के पहले दिन फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ। उद्घाटन मैच में बेलाव ने बड़कागांव को 3-1 से पराजित किया। अन्य मुकाबलों में अमाव बनाम सबार-1, सबार-2 बनाम सोनरा, और मझियाव बनाम नौहट्टा के बीच रोमांचक फुटबॉल मैच खेले गए।
यह खेलकूद प्रतियोगिता 21 दिसंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर 2024 तक चलेगी। प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबॉल (पुरुष), कबड्डी (महिला), 4x100 मीटर रिले दौड़, और बैडमिंटन (महिला एवं पुरुष) की विभिन्न श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें भभुआ और रामपुर प्रखंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि और अधिकारियों का प्रभावी संबोधन
मुख्य अतिथि श्री विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने नेहरू युवा केंद्र की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित कर रहा है और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है।
जिला युवा अधिकारी श्री सुशील करोलिया ने अपने संबोधन में बताया कि स्थानीय युवा मंडल के सहयोग से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिला और राज्य स्तर तक पहुंचने का सपना साकार कर सकते हैं।
पुरस्कार वितरण
प्रतियोगिता के समापन पर, 25 दिसंबर 2024 को विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन से क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।