भभुआ प्रखंड की मिव पंचायत के मिव गाँव में 11 हजार बिजली का पोल टूटने के कारण समस्त गांव पिछले छह दिनों से अंधकार में डूबा हुआ है, ग्रामवासियों को खेतीबाड़ी-पशुपालन इत्यादि के साथ साथ अपने रोजमर्रा के कार्य करने के लिए भी काफी परेशानी इस कारण उठानी पड़ रही है। मामले की जानकारी भभुआ के जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल को मिलते ही उन्होंने गांव में पहुंचकर ग्रामीण वासियों से बातचीत कर समस्या की जानकारी ली।
विकास सिंह ने बताया कि मिव गाँव की जनता के बुलावे पर यहाँ आया हुँ, गाँव में 11 हजार बिजली का पोल टूटने से करीब 5 दिन से 200 घरों में बिजली बाधित है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त है। बिजली के चलते पानी भरने से लेकर विद्यार्थियों को पढ़ने में भी काफ़ी परेशानी है। उन्होंने इस मामले को लेकर तत्काल प्रभाव से बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। साथ ही उन्होंने गांववासियों को बताया कि विभाग के बिजली मिस्त्री पोल इत्यादि सब तत्काल आ रहा है और आज ही समस्या का निपटारा होकर गाँव मे बिजली शुरू कर दी जाएगी।