जिला परिषद कार्यालय सभागार में बुधवार को जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य भभुआ भाग 3 विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। समीकढ़ के अंतर्गत जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने भभुआ शहर वार्ड संख्या 18 में स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी सह समिति के सचिव को निर्देशित किया।
इसी के साथ ही नगर में छात्र शिक्षक अनुपात में अधिक शिक्षकों वाले विद्यालय से महिला शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति हेतु ध्यान केंद्रित कराया। उन्होंने समीक्षा के दौरान वैसे शिक्षकों को बच्चों को शिक्षा देने के स्थान पर नेतागिरी, व्यवसाय में अधिक ध्यान देते हैं वैसे शिक्षकों पर निगरानी रखने एवं उन्हें बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रेरित करने की बात कही तथा शिक्षकों की समस्याओं का सभी पदाधिकारी द्वारा त्वरित निदान करने को लेकर निर्देशित किया। साथ ही बैठक में विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति एवं मध्याह्न भोजन पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने पहल के तहत व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर नियमित रूप से प्रतिदिन शिक्षकों का उपस्थिति पंजी का फ़ोटो खींचकर ग्रुप में अनिवार्य रूप से डालने की बात बताई और कहा कि इससे शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ेगी।