रामपुर प्रखंड के झाली गाँव के 40 वर्षीय मंटू पासवान पिता बाबूलाल पासवान की सबार गाँव के पास दुर्गावती नदी में डूबने से मौत हो गयी। इस दु:खद घटना की सूचना मिलते ही भभुआ भाग 3 से जिला परिषद सदस्य विकास सिंह मौके पर सदर अस्पताल पहुँचे। भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने जानकारी दी कि मंटू पासवान अपने घर का भूसा ढोकर पास की ही दुर्गावती नदी मे स्नान करने गए थे, इस दौरान अचानक नदी में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद लोगों ने शव को नदी में तैरते हुए देखा और इससे अफरा तफरी मच गई।
घटना के बाद मौके पर थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। इस मौके पर सदर अस्पताल में पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और मैं सरकार से उचित मुआवजे की मांग करता हूँ ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।