कैमूर में शनिवार को भभुआ प्रखंड सिवों पंचायत के विभिन्न ग्रामों का जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने निरीक्षण किया। इस क्षेत्र में उन्होंने कई योजनाओं में कमी पाई, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय निवासियों से उनकी प्रमुख समस्याएं जानकर गांव का विकास करने का वादा किया। लल्लू पटेल जी ने आज सिवों पंचायत के सैथा, सिलौटा, जद्दूपुर, हसनपूरा कुकुराढ इत्यादि अनेकों ग्रामों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण करते हुए यहां के निवासियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि सरकार के द्वारा 15 वां वित्त और षष्टम मद से ली जाने वाली योजना का चयन करना है, जिसमे गांव मे जनता से मिल कर समस्या से अवगत हो रहे हैं, ताकि जो राशि खर्च करनी है वो और ग्रामीण लोग सरकार के द्वारा चलाया जा रहा योजनाओं का लाभ उठा सकें, ताकि जरूरमंदो के बीच यह योजना जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मेरे द्वारा विकास कार्य करना पहली प्राथमिकता है, मैं चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र में जितने भी गांव पड़ते है उनमें ज्यादा से ज्यादा विकास हो और लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर शुखी और शांति से रहे।