भभुआ थाना के अंतर्गत आने वाले दुमदुम गाँव के श्री जगदीश चौरसिया के पुत्र 20 वर्षीय मुकेश चौरसिया की आज सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने एकता चौक स्थित सड़क मार्ग को जाम कर दिया और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे बुलंद किए। मौके पर पहुँचे जिला परिषद विकास सिंह ऊर्फ लल्लु पटेल ने बताया कि मुकेश चौरसिया बेहद निर्धन परिवार से थे और अखबार बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। अखबार ही उनकी जीविका का सहारा था। आज सुबह 4 बजे घर से अख़बार वितरण करने के लिए वह निकले थे, जहां भभुआ देवी ज़ी सड़क पर अखबार बांटने के क्रम मे पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
घटना स्थल से मुकेश चौरसिया को घायल अवस्था मे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखकर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मोहनिया पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो गयी, जिससे आक्रोषित ग्रामीणों ने शव को मार्ग पर रखते हुए एकता चौक जाम कर दिया। प्रशासन के आश्वासन व जन प्रतिनिधियों की पहल से जाम हटा पोस्टमार्टम करवा कर गाँव पहुँचे विकास सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार के द्वारा जो भी अनुदान का प्रावधान है तत्काल जिला प्रशासन से दिलाया जायेगा। खुद विकास सिंह ने परिवार को 5000 रुपये तत्काल अंतिम संस्कार के लिए सहयोग के रूप में दिए।