रामपुर प्रखंड के नौहाट्टा गाँव स्थित बडवा बाबा पहाड़ी पर आयोजित भव्य चैता कार्यक्रम में रात भर ग्रामीण झूमते रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मंगलमय मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि बड़वा बाबा पहाड़ी मंदिर रामपुर प्रखंड का ऐतिहासिक मंदिर है, जहां प्राचीन समय से शंकर भगवान का मंदिर विराजमान है। आज पहाड़ी पर रामपुर प्रखंड की ग्रामीण जनता के द्वारा दुगोला चैता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बक्सर बनाम कैमूर के बीच पूरी रात शानदार मुकाबला चला।
इस अवसर पर ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य ने कहा कि प्राचीन समय से ही गांव गिराव में चैता की प्रथा चली जा रही है, जब चैत्र की फसल खेतों में तैयार हो जाती थी, तो उसकी कटनी के बाद गांव में लोग चैता का आयोजन करते थे। अब यह प्राचीन परंपरा विलुप्त होने के कगार पर है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी चैता की प्रथा जारी है। पारंपरिक चैता कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए जिला परिषद सदस्य ने कमेटी को धन्यवाद दिया और शानदार कार्यक्रम की सराहना भी की।
कार्यक्रम में बक्सर की ओर से व्यास जी और कैमूर की ओर से सुनील पासवान जी, दोनों टीम की ओर से पूरी रात ग्रामीण जनता को झुमाया गया। वही कार्यक्रम में पूर्व मुखिया लाल बिहारी सिंह, समाजसेवी मुकेश जायसवाल, अर्जुन सिंह कुशवाहा, अरविन्द बिन्द, आनंद कुमार सिंह, विकास पाल, मंटू पासवान, सत्यनारायण पासवान, प्रकाश राम, राजेश राम, ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल बैठा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।