कैमूर जिला परिषद कार्यालय भभुआ में आज NEET परीक्षा में पास हुए छात्र प्रदुमन कुमार का भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने स्वागत और सम्मान किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया कि हर माँ-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े। इसी हौसले को मरिचॉव के प्रदुमन कुमार ने अपनी मेहनत के दम पर सच कर दिखाया है। बचपन से डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले प्रदुमन ने अपनी लगन से नीट की परीक्षा पास की है।
कैमूर जिला अंतर्गत भभुआ थाना क्षेत्र के मरीचॉव गाँव निवासी श्री प्रमोद सिंह, जो कि एक साधारण किसान है, के द्वितीय पुत्र प्रदुमन कुमार भारत सरकार द्वारा आयोजित NEET की परिक्षा में सम्मिलित होकर 611 नंबर लाकर डॉक्टर बनने के लिए अपने अथक प्रयास से अपने मुकाम को हासिल करने में अपनी पूरी लगन-शक्ति का प्रयोग कर अपने सपने को साकार कर एक मिसाल पैदा की तथा मरिचॉव गॉव सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया। प्रदुमन कुमार ने पूरे गांव, समाज और परिवार को गौरवान्वित किया है।
विकास जी ने बताया कि प्रदुमन कुमार ने 10वीं तथा 12वीं की पढ़ाई भभुआ, जो उनके गाँव से 12-13 किलोमिटर दूर था, प्रत्येक दिन जाकर पूरा किया। घर मे भी उन्होंने अपने पिता का किसानी में हाथ बंटाया। बड़े भाई वीर प्रताप सिंह जो होली क्रॉस पब्लिक स्कूल के निदेशक हैं, विद्यालय में भी प्रदुमन कुमार अपने भाई को भरपूर मदद की। गाँव से ही तैयारी कर इस मुकाम तक पहुंचकर उन्होंने एक असंभव कार्य को संपादित किया तथा एक मिसाल पैदा की कि घर पर रहकर भी इरादे बुलंद हो तो नीट या किसी भी प्रतियोगिता को पास किया जा सकता है।
प्रदुमन कुमार ने युवाओं को एक सीख दी है कि अगर मेहनत करो, अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते रहो तो मंजिल जरूर मिलती है। लक्ष्य को पाने लिए नामी विद्यालय में पढ़ाई जरूरी नहीं है, बल्कि मंजिल पाने के लिए जुनून होना जरूरी है।
प्रदुमन कुमार की इस विजय की जानकारी प्राप्त होते ही जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने जिला परिषद कार्यालय भभुआ में प्रद्युमन कुमार को व उनके पिता को सम्मानित किया।