स्थानीय एकता चौक पर आज भभुआ भाग 3 से जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने उप विकास आयुक्त कैमूर का पुतला दहन किया, इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए विकास सिंह ने बताया कि उप विकास आयुक्त कैमूर के द्वारा 15-15 लाख रुपये के तहत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डस्टबिन लगाने के नाम पर लूट-खसोट का निंदनीय कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त 2022 को गेबी एन के तहत चैनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत 4 को चिन्हित किया गया था।
विकास सिंह ने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत प्रखंड को चयनित किया गया था। उन योजनाओं में मापदंड के अनुसार अनुचित ढंग से कार्य को किया गया था। चैनपुर प्रखंड में ग्राम पंचायत 4 योजनाओं में डस्टबिन वितरण में भारी पैमाने पर घोटाला को लेकर कैमूर जिला पार्षद भाग तीन विकास सिंह के नेतृत्व में स्थानीय एकता चौक पर डीडीसी का पुतला दहन किया गया एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं जिलाधिकारी से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की गई एवं उनके द्वारा योजनाओं में अनुचित ढंग से स्वीकृति प्रदान करने को लेकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग भी विकास सिंह के द्वारा की गई।