भभुआ प्रखंड के कर्मा गांव में जलजमाव की गंभीर समस्या से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। भभुआ कुदरा पथ से भभुआ बेलाव पथ को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जलमग्न हो चुकी है, जिससे यातायात ठप हो गया है। स्थानीय लोग लगातार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, और सड़क पर गड्ढों के कारण चलना दूभर हो गया है। इसी समस्या को समझने और समाधान हेतु जिला परिषद सदस्य विकास सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
गंभीर जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण
कर्मा गाँव के दक्षिणी हिस्से की सड़क पूरी तरह पानी में डूबी हुई है, जिससे ना केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है बल्कि आसपास के घरों का पानी भी सड़कों पर जमा हो गया है। अवरुद्ध पुरानी नहर के कारण पानी की निकासी में भी दिक्कत हो रही है, जिससे यह जलजमाव और भी बढ़ गया है।
समस्या केवल सुनने नहीं, बल्कि समाधान करने आया हूं - विकास सिंह
विकास सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही नाली का निर्माण कर अवरुद्ध नहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा, जिससे जलनिकासी सुचारू हो सके और ग्रामीणों को राहत मिले। उन्होंने कहा, "मैं यहाँ सिर्फ समस्या सुनने नहीं, बल्कि इसका समाधान करने आया हूँ। जल्द ही सभी प्रभावित क्षेत्रों में कार्यवाही की जाएगी।"
जनता के जीवन को बेहतर बनाना है उद्देश्य
जिला परिषद सदस्य विकास सिंह के प्रयासों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि वह सिर्फ एक जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि जनता के सच्चे सेवक हैं। वह अपनी भूमिका को समझते हुए लगातार ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने में जुटे हुए हैं। विकास सिंह का कहना है, "हमारा काम है जनता के साथ खड़ा रहना, और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना।"
इस मौके पर मौजूद बब्बन राम, मंटू सिंह, राधे श्याम चौरसिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विकास सिंह की सराहना की और आशा व्यक्त की कि जल्द ही उनके प्रयासों से इस जलजमाव की समस्या का समाधान हो जाएगा। समस्या की गंभीरता और विकास सिंह की त्वरित कार्यवाही को देखते हुए इतना तो तय है कि वह अपने क्षेत्र के विकास और लोगों की भलाई के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।