मौत एक सबसे बड़ा सत्य है इस संसार में जिसने जन्म लिया उसकी मृत्यु भी निश्चित है क्योंकि जिस प्रकार हमें जीवन मिला है वैसे ही एक दिन मृत्यु भी आनी है। परिवर्तन जीवन का नियम है, जिसे न तो कोई टाल सकता है और न ही प्रकृति के नियमों में बदलाव किया जा सकता है। किंतु दु:ख के इन क्षणों में अपनों के साथ खड़े रहकर उन्हें हिम्मत बंधाना बेहद जरूरी है.. इन्हीं भावनात्मक विचारों के साथ भभुआ की जनता के सुख-दुख में उनके साथ हर समय खड़े हैं विकास सिंह। आठ दिन पूर्व भभुआ थाना अंतर्गत सोनहन गाँव के पप्पू शर्मा के भाई शिवसागर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और मौके पर ही उनकी भाभी व एक वर्षीय भतीजी की मृत्यु हो गई थी।
वाराणसी में इलाज के क्रम में आज पप्पू शर्मा जी के भाई की भी मृत्यु हो गई। हर कदम तन, मन, धन से जनता का साथ देने के इसी क्रम में यह दुखद सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य विकास सिंह इस दुःख की घड़ी में परिवार को सांत्वना देने सोनहन शमशान पहुँचे और ईश्वर से दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, साथ ही उन्होंने स्वर्गीय भाभी जी व बच्ची की आत्मा की शांति की भी प्रार्थना की। गौरतलब है कि भभुआ की जनता को अपना परिवार मानने वाले विकास सिंह न केवल खुशियों के क्षणों में जनता के साथ रहते हैं बल्कि उनके दुख-तकलीफों में भी वह बराबर के भागीदार बनते हैं।