नेहरू युवा केंद्र, कैमूर के तत्वावधान में शहीद जगदेव क्लब, भभुआ द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विधिवत पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, प्रदेश महासचिव बसपा और जिला परिषद सदस्य, भभुआ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्री सुशील करोलिया ने की।
समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री भोला बिन्द, जिला परिषद भभुआ (भाग 2), पूर्व सैनिक कप्तान श्री त्रिवेणी शाह, पूर्व सैनिक श्री सत्येंद्र कुमार, फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष श्री बिरजू पटेल, स्वास्थ्य विभाग के पूर्व पर्यवेक्षक श्री त्रियोगी नारायण सिंह, श्री नेहरू उच्च विद्यालय नौहट्टा के प्रधानाध्यापक राम कवल सिंह, पूर्व सूबेदार मेजर श्री नंदकुमार सिंह, आदर्श नेहरू युवा क्लब के अध्यक्ष श्री हरिशंकर प्रसाद गुप्ता, और डॉ. जागेश्वर सिंह उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का भव्य समापन
समापन समारोह के दौरान आज अंतिम दिन महिला और पुरुष की 4100 रिले दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। पुरुषों की 4100 रिले दौड़ में हैप्पी कुमार सुमन और उनकी टीम ने विजयी होते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में रंजिता कुमारी और उनकी टीम ने 4*100 रिले दौड़ में विजय प्राप्त की। इसके अलावा, फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सबार और हुंडरी के बीच खेला गया, जिसमें सबार ने ट्राई ब्रेकर में 1-0 से जीत हासिल की।
खेलों से होता है मानसिक विकास - विकास सिंह
समारोह में मुख्य अतिथि श्री विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने अपने संबोधन में नेहरू युवा केंद्र, कैमूर द्वारा आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता की सराहना की। उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खेल सिर्फ शारीरिक स्वस्थता के लिए नहीं, बल्कि मानसिक विकास और टीम वर्क को भी बढ़ावा देता है। साथ ही, उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेलकूद के माध्यम से अपने जीवन को सकारात्मक दिशा दें।
जिला युवा अधिकारी का संदेश
जिला युवा अधिकारी श्री सुशील करोलिया ने कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और आयोजनकर्ताओं तथा युवा मंडलों के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि खेलकूद के साथ-साथ युवाओं को शिक्षा की ओर भी ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है, ताकि वे समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
कार्यक्रम में मॉर्निंग स्टार कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर श्री रंजू सिंह और उनके विद्यालय के बच्चों ने भी सहयोग दिया, जिसके लिए आयोजकों ने उनका धन्यवाद किया।
आयोजन का विवरण
यह खेलकूद प्रतियोगिता 20 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी, जिसमें भभुआ और रामपुर प्रखंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबॉल (पुरुष), कबड्डी (महिला), और 4*100 रिले दौड़ (पुरुष और महिला) प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में जिले भर के कई प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें हरिश्चंद्र प्रजापति, मनोज सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, बिंदु शाह, सरपंच फखरुद्दीन, अजय निषाद, गुदरी शर्मा, रामप्रवेश तिवारी, शंभू पासवान, विनोद राम, अजय पासवान, और राजेश पासवान समेत कई लोग शामिल थे।