भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व है “रक्षाबंधन”, इसके अर्थ में ही छिपा हुआ है कि “रक्षा के लिए बंध जाना”। भाई-बहन के आपसी प्रेम और विश्वास का केंद्रीय पर्व रक्षाबंधन अपने आप में एक अनूठी परम्परा का निष्पादन करता है। सभी मित्रों, शुभचिंतकों और समर्थकों को तहेदिल से रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार की मंगल कामनाएं देते हुए आज भभुआ जिला परिषद भाग 3 से सदस्य विकास सिंह ने अपनी बहनों से साथ राखी के त्यौहार को मनाया। उन्होंने इस मौके पर बड़ी बहनों से आशीष लेते हुए और छोटी बहन को प्रेमपूर्वक आशीर्वाद देते हुए कहा,
"रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर सभी बहनों को मेरा प्रेमपूर्वक आशीष, प्यारी बहनों मेरी लम्बी उम्र के साथ साथ ये भी आशीर्वाद देना कि जिले की हर बेटी, बहन के इज्जत मान सम्मान के लिए सदैव खड़ा रहूँ। समाज में हर बुराई के खिलाफ लड़ने में मेरे कदम न डगमगाए, अपने जिला के दबे, कुचले, शोषित, वंचित, गरीब व कमजोर तबके की मदद के लिए हमेशा ही मेरा हाथ उठता रहे और तत्परता से इनकी लड़ाई मैं लड़ सकूँ।"