उच्च शिक्षा छात्रों में योग्यता व ज्ञान का प्रसार करती है। कहा भी गया है कि विद्यां ददाति विनयं, विनयाद्याति पात्रताम्। पात्रत्वात् धनमाप्नोति, धनात् धर्मं ततः सुखम्॥ यानि विद्या से व्यक्ति में विनयशीलता आती है, जिससे वह योग्य बनता है और योग्यता से धन की प्राप्ति होती है, धन हो तो मनुष्य धर्म के प्रति आस्थावान बनते हैं और जहां धर्म होता है वहां सुखों की प्राप्ति होती है। इसका सीधा तात्पर्य है कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा बेहद आवश्यक है लेकिन आर्थिक और उचित दिशा-निर्देश के अभाव में आज बहुत से छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
छात्रों के लिए सुलभ उच्च शिक्षा की व्यवस्था के लिए पूजा एजुकेशनल औऱ वेलफेयर ट्रस्ट कार्य कर रहा है, जिसके कार्यालय के उद्घाटन में आज जिला परिषद सदस्य व कैमूर शिक्षा विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष विकास सिंह ने शिरकत की। राजेंद्र सरोवार के ठीक पीछे पूजा एजुकेशनल औऱ वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए विकास सिंह ने हर्ष की अनुभूति की।
विकास सिंह ने जानकारी दी कि यहाँ ऐसे लोगों को करियर काउंसलिंग दी जाएगी, जिन्होंने 10वीं और 12वीं पास की है और उनके पास आगे की शिक्षा के लिए पैसा नहीं है, तो वह यहाँ आकर जरूर मिले। ट्रस्ट के माध्यम से आपको विशेष ध्यान देकर विस्तारपूर्वक जानकारी सि जाएगी। बिहार सरकार की तरफ से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत इंडिया की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पूजा एजूकेशनल औऱ वेलफेयर ट्रस्ट माध्यम से एड्मिशन करवाया जायगा। इस योजना के तहत आपको घर से पैसा नहीं देना है बल्कि बिहार सरकार के तरफ से आपको आर्थिक सहायता मिलेगी। इसलिए एक बार यहां जरूर आकर मिले और अपनी शिक्षा को रुकने नहीं दें।