आज भगवानपुर पंचायत भवन में भगवानपुर पैक्स चुनाव के नामांकन सभा में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल पहुंचे, जहां बड़े भाई और पैक्स उम्मीदवार उपेंद्र पाण्डेय जी ने उन्हें पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विकास सिंह ने भाई उपेंद्र पाण्डेय के लगातार तीसरी बार पैक्स नामांकन को लेकर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है।
विकास सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, "बड़े भाई उपेंद्र पाण्डेय ने निरंतर मेहनत और समर्पण से गांव और पंचायत की सेवा की है। आज वे तीसरी बार पैक्स का नामांकन कर रहे हैं और मैं पूरा विश्वास रखता हूं कि वे ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। यह उनके परिश्रम और सेवा की जीत होगी।"
उपेंद्र पाण्डेय की इस उपलब्धि पर विकास सिंह ने उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि उनकी मेहनत और समाज के प्रति समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। इस मौके पर पंचायत के कई गणमान्य लोग और ग्रामीण भी उपस्थित थे, जिन्होंने उपेंद्र पाण्डेय के नामांकन को लेकर समर्थन जताया और उन्हें चुनावी मैदान में जीत की शुभकामनाएं दी।