भभुआ प्रखंड के कुकुराढ गाँव में आज परशुराम साह के पुत्र के तिलक समारोह में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने परशुराम साह और उनके परिवार को विवाह के मंगल आयोजन की बधाई दी और नवयुगल के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विकास सिंह ने समारोह में भाग लेते हुए कहा कि यह समय खुशी का है और इस उत्सव में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने परिवार को इस विशेष अवसर पर शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं नवदम्पत्ति के सफल वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं।
इस तिलक समारोह में कुकुराढ गाँव के कई गणमान्य लोग और ग्रामीण भी उपस्थित थे। लल्लू पटेल ने समारोह के दौरान ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें एकजुट रहने तथा समाज के विकास के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दी।
समारोह के अंत में विकास सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक बंधन मजबूत होते हैं और समुदाय की खुशहाली में योगदान मिलता है। ग्रामीणों ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए आयोजकों का धन्यवाद दिया और लल्लू पटेल की उपस्थिति की सराहना की।