आज संविधान निर्माता, युगदृष्टा बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के 67वाँ महापारिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर भभुआ शहर में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैमूर के लिछवि भवन में बसपा के बहुत से मान्य अतिथियों का आना हुआ, मौके पर बिहार से बसपा प्रदेश महासचिव सह जिला परिषद सदस्य भभुआ भाग - 3 विकास सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर उन्होंने अम्बेडकर हॉस्टल 2 में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहाँ के भी कार्यक्रम में भागीदारी ली और छात्रों को पुरस्कार वितरण करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। वहीं लिछवि भवन में हुए कार्यक्रम में कैमूर की बसपा इकाई को संबोधित करते हुए विकास सिंह ने कहा कि,
"साथियों बाबा साहब के जीवन से हम सभी को प्रेरणा मिलती है, उन्होंने एक बार कहा था कि तुम्हारे पैरों में भले ही चप्पलें नहीं हों लेकिन तुम्हारे हाथों में किताबें जरूर होनी चाहिए तो एक दिन परिवर्तन अवश्य आएगा और वास्तव में उनकी कही हर एक बात आज साक्षात होती दिखती है। यहां मंच पर मौजूद सभी साथियों ने बताया कि कैसे हमारे समाज के लोगों ने बाबा साहब के राष्ट्र निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग दिया है और मैंने भी पुस्तकों में यही पढ़ा है कि हमारे समाज के ही माननीय छत्रपति साहू जी ने बाबा साहब के राष्ट्र निर्माण अभियान में योगदान दिया है।"