भभुआ प्रखंड के बेतरी गाँव में ठंड से बचने के लिए धूप सेंकना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव में निवासी चंदन माली का 22 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार ठंड अधिक होने के चलते घर के बाहर कुएं के पास बैठकर धूप सेंक रहा था, अचानक उठने की कोशिश करते हुए उसका पैर फिसल गया, जिससे वह खुद को संभाल नहीं पाया और एकाएक कुएं में जा गिरा, जहां डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।
युवक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने घटना पर शोक प्रकट किया और पारिवारिक जनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव सहायता और प्रशासन से मुआवजा दिलाने की बात रखी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बेतरी गाँव निवासी 22 वर्षीय प्रदुमन कुमार, पिता चन्दन माली की मृत् डूबने के कारण हुई है। युवक मंदिर पर बने कुएं के चबूतरे पर बैठकर सुबह की धुप ले रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। उसके बाद उसे सदर अस्पताल भी लाया गया, जहां पुलिस से पंचनामा कराकर शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
जिला परिषद सदस्य ने जानकारी दी कि मृतक बहुत गरीब परिवार से है, परिवार का उचित भरण-पोषण हो सके, इसके लिए सरकार से उचित मुआवजा परिवार को दिलाया जाएगा। साथ मे बेतरी के मुखिया श्रावण पटेल, सरपंच आनंद पटेल, ब्रजेश राम, गौतम, विनय, धर्मेंद्र सहित काफ़ी संख्या मे ग्रामीण जुटे रहे।