भभुआ प्रखंड के सिवो गाँव में अपने छोटे भाई के साथ खेलने निकले 10 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। इस दु:खद वाकये की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए घटना की जानकारी ली।
जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने बताया कि भभुआ थाना अंतर्गत सिवो गाँव के श्री जितेंद्र सिंह जी का 10 वर्षीय पुत्र भास्कर पटेल अपने छोटे भाई के साथ घर के पास ही खेल रहा था, तभी पैर फिसलने से घर के पास के ही तालाब मे डूब गया। ज़ब छोटे भाई ने इसकी सूचना घरवालों को दी तब घर के सदस्यों के द्वारा पानी में ढूंढकर बच्चे को पानी से बाहर निकला गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डूबने के कारण बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भभुआ लाया गया है, जहाँ पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
इस दुःख की घड़ी में विकास सिंह ने परिवार से शोक संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि एक बच्चे ने जाने का दु:ख तो किसी भी तरह से कम नहीं हो सकता है, उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह इस दुःख की घड़ी में हर तरह से परिवार के साथ खड़े हैं और मृतक के आश्रितों को सरकार से 4 लाख रुपया मुआवजा के रूप में दिलाया जाएगा। हॉस्पिटल में ब्रजेश राम, धर्मेंद्र गोंड, सिवो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नचक सिंह, गोविन्द पटेल, मुन्ना सिंह सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।