जनमानस की समस्याओं पर काम करने को अपनी प्राथमिकता मानने वाले जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल कैमूर के एक ऐसे युवा नेता हैं, जिन्होंने कैमूर में विकास की गाड़ी को निरंतर चलायमान रखा है. स्थानीय आवाम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए विख्यात लल्लू पटेल जी ने हाल ही में पाइया गाँव की समस्या का समाधान किया.
बताते चले कि भभुआ प्रखंड के पाइया गाँव में 15 दिनों से ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से गांव वालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा काफी प्रयासों के बाद जब कुछ समझ ना आया तो ज़िला परिषद् सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल जी को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही, ज़िला परिषद् सदस्य भभुआ विकास सिंह मौक़े पर पहुंचे. उन्होंने पहुंचकर बिजली विभाग के वरियर पदाधिकारियों से बात करके गाँव की समस्या से अवगत कराया.
उन्होंने बताया की ट्रांसफार्मर 15 दिनों से खऱाब पड़ा हुआ है. जिसकी वज़ह से, क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी तेज़ होने के कारण उनकी फसलों का भी नुकसान हो रहा है. गाँव के लोग कई दिनों से विभाग के चक्कर काट रहे है. परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई. विकास सिंह जी के तत्काल बात करते ही, बिजली अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया की 24 घंटो में ट्रांसफार्मर को बदल दिया जायेगा. वही मौके पर रुंजय चंद्रवंशी, मंटू सिंह, बृजेश कुमार काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.