जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि स्वरोजगार के लिए मुख्य मंत्री उद्यमी योजना मील का पत्थर,युवाओं को लाभ मिलेगा, भभुआ स्थानीय शहर के वार्ड नं 5 स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के समीप जय बजरंगबली प्रिंटिग प्रेस का शुभारंभ हुआ। प्रिंटिंग प्रेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पार्षद व बीएसपी नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल द्वारा फीता काट कर किया गया। मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि बिहार सरकार के उद्यमी योजना के तहत इस प्रतिष्ठान को खोला गया है। उन्होंने बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्य मंत्री उद्यमी योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा बेरोजगारी दूर करने में उद्यमी योजना पूरी तरह से सहायक है। बेरोजगारों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। यह सरकार की बेहतर पहल है।
युवाओं को इस योजना का लाभ उठाकर अपनी बेरोजगारी को दूर कर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि मेरा प्रयास रहेगा की अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलवा कर स्वरोजगारी बना सकूं जिसमें आप सभी का भी सहयोग अपेक्षित है ।आप सभी भी युवाओं को उद्यमी योजना के बारे में बताकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम करें।उन्होंने कहा कि यहां पर अत्याधुनिक यूनिक मशीनों से कार्ड फलेक्स बोर्ड , स्कूलों से जुड़ी सामग्रियां व प्रशानिक कार्य हेतु छपाई की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने प्रतिष्ठान के संचालन अरुण कुमार सिंह को व्यापार में तरक्की की शुभकामनाएं दी।