“विकास सिंह का मानना है कि मूर्तियां तोड़कर विचारधारा को समाप्त नहीं किया जा सकता”
खोरहरा मोड़ पर स्थापित डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे रामगढ़ के बसपा सभा में आक्रोश फ़ैल गया . नगर क्षेत्र स्थित गोड़सरा सूर्य सरोवर प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विशाल जनाक्रोश जन सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष व बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी अनिल कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहें. सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला परिषद सदस्य भभुआ व सह बीएसपी के प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि सामंतियो का काम ही अराजकता फैलाना है. उनको यह हजम ही नहीं होता है कि गरीब के बच्चें समाज में शांति के साथ पढ़ - लिख कर ऑफिसर बने. वे तो यह चाहते हैं कि गरीब का बेटा हमेशा गरीब रहे ताकि हम उस पर अपना हुकूमत कर सकें.
जिला पार्षद ने कहा कि प्रतिमा तोड़ कर किसी के विचारधारा को नहीं मारा जा सकता.विचार धारा अमर होती है.बाबा साहब ने देश के सभी वर्गों के नागरिकों को इज्जत से खाने, रहने,अपनी स्वतंत्रता की अभियक्ति के लिए संविधान दी है.बाबा साहब की कृतियां अमर हैं. उनकी मूर्ति को तोड़कर उनके विचार धारा,व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नही मिटाया जा सकता.उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से समाज में केवल अशांति पैदा हो सकती है.
बाबा साहब के संविधान का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि शोषित वंचितों की भलाई की लड़ाई लड़ने वाले युवाओं को आने वाले समय में कमर कस कर तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में बड़े भाई अनिल कुमार जी को जीताकर सांसद बनाना है और बहन जी के हाथों को मजबूत कर गरीबों, दलितों का उत्थान कराना है. इस अवसर पर बसपा के प्रदेश महासचिव सतीश यादव पिंटू,जिलाध्यक्ष छोटेलाल राम,पूर्व प्रमुख रामावतार राम, राणा राम,हंसराज भारती,मोहन राम,गोरख राम,शिव भजन राम,हाजी समुख्तर,हाजी सेराज,सुशील कुमार,ओमप्रकाश पांडेय,बबलू सिंह आदि मौजूद रहे.