भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के कुकुराढ गांव में अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे मुझे भी शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कार्यक्रम में प्रमोद चौरसिया जी ने मुझे अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में सोनू गुप्ता , संदीप चौरसिया सहित काफी लोग मौजूद रहे. प्रत्येक वर्ष माघ माह में अखंड हरी कीर्तन कराया जाता है गांव में हो रहे इन धार्मिक अनुष्ठानों से मन को शांति मिलती है, वहीं क्षेत्र के विकास को लेकर गांव के बड़े बुजुर्गों से मार्गदर्शन भी लिया.
बताते चले कि हिन्दू धर्म के अनुसार सभी महीनों में माघ मास का विशेष महत्व होता है. यह महीना दान-पुण्य, धर्म-कर्म और त्याग का महीना माना जाता है. मघा नक्षत्र के नाम पर इस महीने का नाम माघ होता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार यह महीना साल का ग्यारहवां महीना होता है। माघ मास के दौरान मनुष्य को कम से कम एक बार किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार इस माह पूजा-अर्चना और स्नान ध्यान करने से पुण्य लाभ मिलता है.