मोहनिया विधानसभा के भूतपूर्व विधायक सुरेश पासी का जो मूर्ति अनावरण था उसको प्रशासन के द्वारा हटाया गया जो कि इसका मुख्य उद्देश्य था पासी समाज के नेतृत्व करते हुए गीता पासी के द्वारा यह मूर्ति का अनावरण था जो कि प्रशासन द्वारा स्मृति को लापता कर दिया गया.
जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी को खबर मिलते ही ने मोहनिया वालों के साथ देने के लिए भभुआ जिला मुख्यालय पर पासी समाज के समर्थन मे खड़े हुए और नारा लगाते हुए बोले कि “हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है. “ साथियों मैं पासी समाज के समर्थन मे हमेशा साथ दूंगा और हर तरह से साथ दूंगा इसलिए आप सबको कभी घबराना नहीं है.
सुरेश पासी अमर रहे!
बता दे कि , भारत विविध संस्कृतियों और परंपराओं का देश है, जिसमें हर समुदाय का अपना एक अनूठा इतिहास और योगदान है. इन्हीं में से एक है पासी समाज, जो अपने बहादुर इतिहास, सामाजिक योगदान और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है. यह समाज भारत के प्राचीन समुदायों में से एक है, जिसकी जड़ें वैदिक काल से जुड़ी हुई हैं.