आज दिनांक 27 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर रामपुर प्रखंड के बहेरी गांव में सैकड़ों युवाओं और लोगों कि उपस्थिति में युवा संवाद लगाकर संविधान दिवस मना कर संविधान निर्माताओं तथा बाबा साहेब अम्बेडकर को याद किया गया।
इस मौके पर बाबा साहेब अम्बेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित करते युवा संवाद का शुभारंभ किया गया। बिहार अम्बेडकर विद्यार्थी मंच के राज्य समन्वयक जितेन्द्र कुमार और अमरजीत कुमार ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि संविधान ही है जो करोड़ों भारतवासीयों कि रक्षा, प्रतिरक्षा और तमाम अवसर देता है इसलिए हमें संविधान को बचाने और जन जन तक पहुंचाने कि जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अमरजीत कुमार ने कहा कि, भारत का संविधान दुनिया का सबसे ग्रंथ बड़ा और सबसे प्रगतिशील तथा वैज्ञानिक विचारधारा वाला संविधान है जो हमारे देश और यहां के सभी नागरिकों को सुरक्षित विकसित तथा न्याय संगत सम्मानपुर्ण जिवन जिने कि आजादी एवं लोक कल्याणकारी सरकार चलाने का मार्गदर्शन देता है। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि कैमूर जिला का जिला पार्षद विकास पटेल संविधान पर डाक्टर बाबा साहेब अम्बेडकर के विचार और उनके भावनाएं स्पष्ट झलकती है। बाबा साहेब ने संविधान सभा में कहा था कि, संविधान कितना भी अच्छा क्यों ना, अगर उसे चलाने वाले लोग ग़लत हो तो संविधान बुरा साबित होगा, और चलाने वाले लोग अच्छे होंगे तो वह जनकल्याणकारी और बेहतर साबित होगा। अतिथि के रूप में मौजूद संदीप कुमार और लल्लू सिंह ने इस युवा संवाद में संविधान कि प्रास्तावना का पाठ करके इसे पालन करने और प्रचार प्रसार करने के संकल्प के साथ ही साथ सामाजिक कुरीतियों के खात्में के लिए भी शपथ लिया गया।
समाज सेवी जहानआरा जी ने कहा कि मौलिक अधिकार और कर्तव्य भारतीय संविधान द्वारा सभी नागरिकों को मिला है लेकिन व्यावहारिक जीवन में बहुत कम लोग जागरूक हैं इसलिए समाज के हाथ शोषित वंचित, पीड़ित लोगों तक शिक्षा, संविधान और विज्ञान को लेकर जाना होगा। इस मौके पर अतिथि के रूप में बिहार अम्बेडकर मंच से जाहिदा ,सरिता सिकेन्द्र कुमार ,अजय कुमार राम सहित कई समाज सेवी, शिक्षक, चिंतक, और प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि ने शामिल होकर संविधान दिवस को सफल बनाया।