भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने भभुआ प्रखंड के कुकुराढ गांव में विकास कार्यों के लिए ग्रामीणों से विचार विमर्श किया और जनता से सहमति लिया. भभुआ प्रखंड के महुअत पंचायत के अल्लीपुर गाँव मे ग्रामीण जनता से मिल कर गांव के विकास कार्य की जानकारी ली और कहा कि गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
ग्राम पंचायतों के समग्र एवं समेकित विकास हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.) “हमारी योजना हमारा विकास” की प्रक्रिया को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में वर्ष 2015-16 से लागू किया गया है। ग्राम पंचायतों द्वारा सहभागी नियोजन से तैयार की गई वार्षिक कार्ययोजना, संसाधनों के बेहतर प्रबंधन एवं विभिन्न संसाधनों के अभिसरण (कनवर्जेन्स) पर आधारित है। ग्राम पंचायतो की विकास योजना का उद्धेश्य ग्राम पंचायतो को सामाजिक, आर्थिक एवं वैयक्तिक विकास की दिशा में प्रगतिशील करना एवं समुदाय को निर्णय लेने में सक्षम बनाना है।