फाइनल में बिऊर ने उदयरामपुर को हराकर शील्ड पर किया कब्जा प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुँचे जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल कमिटी ने किया भब्य स्वागत कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के तकिया गाँव के खेल मैदान मे सैदा शाही क्रिकेट क्लब बड़ी तकिया के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बिऊर और उदयरामपुर के बीच खेला गया यह मैच निर्धारित 20 ओवर का खेला गया जिसमें उदयरामपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें उदयरामपुर की टीम ने 20 वे ओवर में आलआउट होकर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया जवाब में बिऊर की टीम के तरफ से दिलशाद खान के तरफ से काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया गया वहीं उदयरामपुर के तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा यादव पिंटू ने ली वहीं मैन आफ द मैच विक्की कुमार को घोषित किया गया.
यह मैच उदयरामपुर एवं बिऊर के बीच काफी रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए दशकों का काफी हुजूम उमड़ा हुआ था वहीं संचालक साहेब पठान एवं अध्यक्ष कमलेश कुमार यादव के द्वारा बताया गया इस क्रिकेट टूर्नामेंट मैच मे बिऊर ने उदयरामपुर को हराकर फाइनल मुकाबला में जीत दर्ज कि इस मैच में अमपायर कि भूमिका विरेन्द्र यादव व कृष्ण यादव ने किया स्कोरर के रूप में बबलू यादव एवं इरशाद अंसारी ने कि इस क्रिकेट मैच में बिऊर की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की यह क्रिकेट मैच के मुकाबला में काफी रोमांच रहा वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर खाशकर युवाओं में काफी खुशी की लहर देखी गई.
चैनपुर क्षेत्र में इस तरह के आयोजन हमेशा किया जाता है ताकि युवाओं में खेल के प्रति रूचि भी हो पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेलकूद भी जरूरी है इस क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आनंद दर्शक भी खूब उठाते रहे वही भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया. भभुआ के नगर सभापति बबलू तिवारी के द्वारा मैन ऑफ़ द मैच और मैन और ऑफ़ द सीरीज का कप दिया गया इस मैच को कराने में आयोजनकर्ता साहेब पठान अध्यक्ष कमलेश यादव के अलावा बबलू यादव, विरेन्द्र यादव आजाद के अलावा अन्य लोग का अहम भूमिका रहा.