हमारे समाज में, जो स्थान धार्मिक त्यौहारों का है वही स्थान हमारे जीवन में राष्ट्रीय त्यौहारों का है. अध्ययन के दौरान मनाया जाने वाला उत्सव विद्यालय का वार्षिकोत्सव है. यह विद्यालय की उन्नति और प्रगति का परिचायक है शिक्षक और छात्र दोनों के लिए यह पर्व हर्ष और उल्लास का है.इसी अवसर पर, भभुआ किड्स गार्डन इंग्लिश स्कूल में दसवीं वार्षिक महोत्सव का आयोजन हुआ. जहां जिला परिषद् सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल पहुंचे. वही उनके द्वारा झण्डारोहण करने के बाद वार्षिकोत्सव की शुरूआत हुई. सर्वप्रथम प्रधानाचार्य जी ने मुख्य अतिथि विकास सिंह सहित अन्य अतिथियों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया.
बताते चले कि इसके बाद जिला परिषद् ने दीप प्रज्वलित किया. जहां सरस्वती वन्दना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई. स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर अपनी प्रतिभा दिखाई. जिसमे उन्होंने मंच पर विभिन्न प्रकार के नाटक प्रस्तुत किये. वही एक नाटक दहेज की बुराई को उजागर करने वाला था और दूसरा नाटक एकता एवं भाईचारे को बढ़ावा देने वाला था. दोनों नाटक मंचित होने के बाद नृत्य व संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें कुछ स्कूली बच्चों ने ऐसा समा बांधा कि अतिथि लोग बच्चों की प्रतिभा को देख दंग रह गये. हास्य कवि सम्मलेन में बाल कवियों द्वारा सुनाई गयी व्यंग्य रचनाओं में अपनी रचनाओं से उपस्थित लोगों को खूब हंसाया. इसके बाद पीटी मार्च, ऊँची कूद, लम्बी दौड़ सहित कई खेलों का प्रदर्शन स्कूली छात्रों ने किया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने वार्षिकोत्सव को लेकर स्कूल की प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य तथा विद्यार्थियों की प्रशंसा की.
कार्यक्रम में विकास सिंह ने छात्र-छात्राओं से शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा वह कुंजी है जिसका कोई भी दरवाजा खोला जा सकता है सभी छात्र-छात्रा मेहनत और लगन से पढ़े. हमारे देश में परिवर्तन लाने का प्रयास बिना शिक्षा के पशु के सामान है छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा, कि यदि पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई की जाये तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है.उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने प्रधानाचार्य से संबोधन में कहा, कि आपका स्कूल प्रतिभा का खजाना है. इसके बाद शिक्षा मंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथि द्वारा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
वहीं इस विशेष मौके पर भभुआ की पूर्व विधायक रिंकी पांडे, प्रोफेसर कमल सिंह, शैलेश श्रीवास्तव, वीर प्रताप सिंह, ब्रिजेश कुमार पिंटू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.इनके अलावा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. राष्ट्रगान के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न हो गया. इसके बाद जलपान की व्यवस्था की गई थी. बच्चों ने जलपान किया और अपने-अपने घरों को लौट गये.