बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतर्गत कैमूर जिले से सबसे बड़ी सूचना यह है कि इस बार युवा जोश संगठन बहुजन समाज पार्टी को अपना समर्थन देगा। युवा जोश के कार्यकर्ता अपने प्रतिभाशाली युवा नेतृत्व विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के सहयोग में विस चुनावों की तैयारी में जोरों शोरों से जुटे हैं।
इसी कड़ी शहर में हुई एक बैठक में युवा जोश के संगठन प्रमुख और उप विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे विकास सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करके निश्चित किया कि पार्टी इस बार बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देगी और साथ ही युवा जोश के कार्यकर्ता विस चुनावों में बसपा सदस्यता भी ग्रहण करेंगे।
इस बैठक में विकास सिंह ने जानकारी दी कि, यदि बसपा आगमी विधानसभा चुनाव में मुझे प्रत्याशी बनाती है तो हमारे हजारों कार्यकर्ता मिलन समाहरोह आयोजित कर बसपा में शामिल होंगे, जिससे कैमूर जिले में बसपा को काफी मजबूती मिलेगी। हम बसपा के सिद्धांतों पर चलने को तैयार है, बहुजन समाज पार्टी आगामी चुनाव में मुझे भभुआ विधानसभा से प्रत्याशी बनाती है तो दमदारी से बसपा से चुनाव लडूंगा और जीतूँगा भी।