कैमूर जिले को विकास की ओर अग्रसर करते हुए जिला परिषद सदस्य श्री विकास सिंह उर्फ लालू पटेल के द्वारा बेहद महत्वपूर्ण योजना का शिलान्यास आज मोकारी ग्राम में किया गया। मोकारी गांव में आवागमन को सुगम बनाते हुए आज जिप सदस्य विकास सिंह ने छठे राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत ग्राम के विभिन्न हिस्सों में पीसीसी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने 1157000 रुपये से सड़क विकास के कार्यों का शुभारंभ किया। इस विकास कार्य के होने से मोकारी ग्रामवासियों को आने जाने में बेहद सुविधा होगी, जिसके लिए उन्होंने युवा नेता के प्रति हार्दिक आभार जताया।
गांव में पीसीसी निर्माण से जनता में बेहद उत्साह व हर्ष का माहौल है। इससे पूर्व पक्की सड़कें नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी, अव्यवस्थित मार्ग होने के चलते जल निकास की सुविधा नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा होकर लोगों के लिए आवागमन को दूभर बना देता था और नतीजतन जनता को कीचड़ से होकर गुजर-बसर करनी पड़ती थी। चुनाव पूर्व ही विकास सिंह ने क्षेत्रीय जनता से वायदा किया था कि जीतने पर प्राथमिकता से सड़क विकास का काम होगा और आज अपने उसी वायदे को पूरा करते हुए उन्होंने सड़क विकास का शिलान्यास कर मोकारी निवासियों को प्रगति की सौगात दी।
कार्य शुभारंभ के दौरान विकास सिंह ने जानकारी दी कि मोकारी गांव सड़क व जल निकासी के प्रबंधन की दिशा में काफी पिछड़ा हुआ है, एक गांव का पंचायत क्षेत्र होने के कारण यहां के निवासी बहुत सी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। साथ ही जिप सदस्य ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि गांव के विकास के लिए प्रत्येक आवश्यक कदम उठाया जाएगा और क्षेत्र को स्वच्छ-सुंदर बनाने में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी।