जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल जी को दुर्घटना की सूचना मिलते ही भभुआ के सदर अस्पताल पहुचे मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की खबर लिए और वहां उपस्थित लोगों से पता चला कि पुत्र मुन दुबे चोट से ग्रसित है और माँ प्रीति देवी अस्वस्थ चल रही थी व BHU से इलाज करा कर लौट रहे थे तभी कर्मनाशा के आसपास पुत्र मुन जी दुबे को उन्होंने गाड़ी रुकवा कर उल्टी करने की बात कही गाड़ी से जैसे ही नीचे उतारे वैसे ही उत्तरप्रदेश की ओर से आ रही अनियंत्रित तेज वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए दोनों को भभुआ लाया गया.
जिसमें प्रीति देवी जी को मृत घोषित कर दिया गया व पुत्र का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में कराया गया. प्रीति देवी का मंगलवार की देर रात्रि पोस्मार्टम कराया गया इस घटना से काफी लोग दुखी हैं और पिता बचाऊ दुबे का रो-रो कर बुरा हाल है. मैं इस घटना में गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं तथा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूँ सड़क दुर्घटना में मिलने वाली राशि कि मैं सरकार से तत्काल मांग करता हूं कि पीड़ित व गरीब परिवार को जल्दी ही मुआवजा दिया जाये.