बीते दिवस भभुआ प्रखंड के सोनहन गाँव के शिक्षक बृजेश सिंह व पुत्र अर्शदीप घायल हो गए पुत्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया था पुत्र की मृत्यु हो गई है. घायल बृजेश सिंह का इलाज यद्दूपुर के आर.के हॉस्पिटल में चल रहा है.
सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल अस्पताल पहुंचे गंभीर स्थिति को देखकर वे भावुक हो गए इस घटना पर विकास सिंह जी ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है. एकलौते बेटे की मृत्यु से पूरा समाज महमार्त है.
विकास सिंह में कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं शोक संवेदना व्यक्त करता हूं इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ में मजबूती से खड़ा हूं.
ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करें!