बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपने जन संपर्क अभियान की गति को भी रफ़्तार दे दी है, जिसके अंतर्गत भभुआ के भावी विधायक प्रत्याशी विकास सिंह ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनता तक पार्टी के आदर्शों का प्रचार-प्रसार किया. बिहार विधानसभा चुनावों के चलते भभुआ विधानसभा रामपुर प्रखंड के पसाई पंचायत क्षेत्र में स्थित खजुरा, सरैया, सोनवर्षा, बिछिया, कुर्था, मझिआंव और वसुहारी गांव का दौरा युवा जोश के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर चुनावों में खड़े युवा नेता विकास सिंह ने बतौर जनता के बीच पहुंचकर उनसे बहुत से मुद्दों पर चर्चा की और बहुजन समाज पार्टी की जनहित नीतियों का वर्णन जनता के बीच किया। गौरतलब है कि विकास सिंह युवा जोश के प्रमुख हैं और वंचितों, शोषितों और दबे कुचले वर्ग को प्रगति के मार्ग पर ले जाने के लिए उन्होंने हाल ही में बसपा को अपना समर्थन दिया है।