नर सेवा नारायण सेवा के भाव से जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे बढ़ कर कार्य कर रहे युवा जोश के संगठन प्रमुख एवं भभुआ विधानसभा से भावी प्रत्याशी विकास सिंह ने बहुवन पंचायत क्षेत्र के कोरी गांव में पहुंचकर कैंसर पीड़ित बालिका की मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
कोरी गांव की 15 वर्षीय तेतरी कुमारी जोकि बेहद निर्धन परिवार से आती है, को कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी है और वह पैसों के अभाव में जीवन व मृत्यु से जूझ रही है। इसी के चलते युवा जोश की टीम ने बालिका का साथ देते हुए उसके परिवार को चेक देकर आर्थिक मदद की गई। प्रत्याशी विकास ने इसे अपना सामाजिक दायित्व मानते हुए गरीब परिवार का हौंसला बढ़ाया और कहा कि "बहन कैंसर से इस लड़ाई में हम तुम्हारे साथ हैं।"
साथ ही उन्होंने कैमूर के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति से विनती की कि कैमूर की इस बेटी के इलाज के लिए आगे आए और उन्होंने विधायक, स्थानीय संसद तथा जिला प्रशासन से भी हरसंभव मदद दिलाने का आग्रह किया।