भभुआ विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सह युवा जोश के संस्थापक बसपा युवा नेता विकास सिंह ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जय भीम के नारों के साथ एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया और कार्यकर्ता नीले रंग में रंगे नजर आए।
बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने के क्रम में अगुवाई कर रहे विकास सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जब हम सभी युवा साथी बाबा साहब के आदर्शों, उनके सिद्धांतों और उनके मिशन को आगे बढ़ा पाएंगे तो ही हम उनसे सही मायनों में जुड़ पाएंगे। वर्तमान के दौर में जब राजनीतिक और सामाजिक कुव्यवस्था अपने चरम पर है तो बाबा साहब की कही हर एक बात प्रासंगिक साबित हो रही है।