भभुआ प्रखंड के मोकरी गाँव मे मुहर्रम के तीजा के अवसर पर आयोजित पारम्परिक खेलकूद कार्यक्रम का भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने फीता काट कर उद्घाटन किया. पारंपरिक खेल प्रतियोगिता बक्सर और भिट्टी, अमाव की टीम के बिच चल रहा है जो बेहतर प्रदर्शन करेगा उसको पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
विकास जी ने बताया कि यह कार्यक्रम नौकरी के इमाम हुसैन कमेटी के द्वारा आयोजित की गई है. वही मौके पर पूर्व मुखिया रंजय पटेल , पूर्व मुखिया जयशंकर बिहारी पंचायत समिति सदस्य नुरुहुल होदा, नचकू अंसारी, रवि पटेल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.