रामपुर प्रखंड के पटना गांव में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद भभुआ के सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने फीता काटकर किया. आयोजित मैच रामपुर के पसाईं बनाम बरांव क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद् सदस्य विकास के खेल मैदान पर पहुंचने पर आयोजक मंडली द्वारा पारंपरिक तरीके से अंगवस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान जिप सदस्य ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है.उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिना खेल मैदान के खेतों के बीच पिच बनाकर इस तरह का आयोजन होने से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है.
खेल हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहा है और खिलाड़ियों के बीच वही जोश और अपनापन महसूस करता हूं. खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती देता है, बल्कि अच्छे इंसान बनने की नींव भी रखता है. उन्होंने आयोजन समिति का भी हौसला बढ़ाते हुए ऐसे आयोजन भविष्य में करते रहने एवं अपने सपोर्ट की बात कही. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पेड़ा सिंह,राजवंश सिंह,राहुल सिंह,धर्मेंद्र गोंड,सुदर्शन सिंह,सूरज यादव,अमित चंद्रवंशी समेत तमाम ग्रामीण खेल प्रेमी मौजूद रहे.