आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिला किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंचल कुशवाहा के संयोजन में दुकापुर शिवराजपुर में ग्राम स्वराज चौपाल का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आजादी के समय से लेकर अब तक किसानों और ग्रामीणों के हितों में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। राजीव द्विवेदी ने महात्मा गांधी के आजादी में योगदान और लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री के रूप में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा की। पूर्व जिलाध्यक्ष ऊषा रानी कोरी ने संविधान को मजबूत करने और जातिगणना के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों और ग्रामीणों को स्वल्पाहार दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र चंचल कुशवाहा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इसी तरह चौपालों का आयोजन गांव-गांव में कर किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा होती रहेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित पाण्डेय, राजीव द्विवेदी, ऊषा रानी कोरी, तुफैल अहमद खान, मो. जावेद, आनंद वर्मा, डॉ. राम नरेश कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।