प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने आज कानपुर के रनियां स्थित फोम मैट्स फैक्ट्री में हुई आगजनी के हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने इस दुखद घटना के पीड़ितों की स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल का भी दौरा किया, जहां उन्होंने हादसे के घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के समन्वयक राजीव द्विवेदी और बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। श्री अजय राय ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
कांग्रेस पार्टी ने इस दुर्घटना के मृतकों और घायलों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। पार्टी ने सरकार से अपील की है कि वह प्रभावित परिवारों की मदद के लिए तत्काल कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए। श्री राय ने कहा कि यह एक दुखद घटना है, और हमें इस तरह के हादसों से सबक लेकर सुरक्षा मानकों को बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए।