कल्याणपुर विधानसभा से कॉंग्रेस नेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने अपने युवा साथियों के साथ मिलकर कांग्रेस में ससम्मान वापस बुलाए गए पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा और पूर्व विधायक नेकचंद्र पांडे का स्वागत किया। पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा के आवास पर हुए इस स्वागत कार्यक्रम के अंतर्गत फूलमाला और पटका पहनाकर वरिष्ठ नेताओं का स्वागत सत्कार किया गया व पार्टी में वापसी पर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।
गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ आगमन किया था और इस दौरान उन्होंने लखनऊ में कांग्रेस के जिला व शहर अध्यक्षों, पूर्व विधायकों व सांसदों के साथ बैठक की थी, जिसमें पुराने नेताओं की टीस उभरी थी कि पार्टी के नए पदाधिकारी उन्हें तवज्जो नहीं देते हैं। इस पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि पार्टी में अपने अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं का मान-सम्मान बरकरार रहेगा और पुराने नेताओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा।
इसके उपरांत पार्टी आला कमान के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की ओर से निष्कासन रद किये जाने के बाद पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र सहित अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं को एक बार फिर पूरे सम्मान के साथ कांग्रेस में वापस लाया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित चौधरी ने पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा और नेकचंद्र पांडे को गुलदस्ते देकर और पटका पहना कर पार्टी में वापस आने पर स्वागत किया गया।