मोकारी गांव से एक बेहद दु:खद हादसे की सूचना मिली, जिसके अंतर्गत मोकारी गांव में सड़क दुर्घटना में एक आठ वर्षीय बालक काल का ग्रास बन गया। यह घटना सोमवार की शाम मोकारी मुंडेश्वरी पथ पर स्थित मोकारी गांव के सामने घटित हुई।
घटना की सूचना मिलते ही भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सादर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने जानकारी दी कि मोकारी गांव के निवासी परदेशी कुमार के 8 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार शाम करीब 7 बजे शौच के लिए भभुआ मुंडेश्वरी पथ को पार कर रहा था, तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही श्याम कुमार की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने आक्रोश में अयकर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया, सूचना मिलते ही प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विकास सिंह ने बताया कि बच्चे के चले जाने से परिवार की हालत बेहद खराब है, परिवार में अपने चार भाइयों में श्याम कुमार सबसे छोटा था, उसकी मां और अन्य पारिवारिकजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस मौके पर मोकारी पंचायत के बीडीसी नूरहूदा अली, जय संकर विहारी, पिंटू पटेल, धर्मेन्द्र गोंड सहित काफी लोग मौजूद रहे।