भभुआ, कैमूर के गांव गांव को विकसित और सुंदर बनाने के संकल्प के साथ लगातार प्रयास कर रहे भभुआ भाग 3 से जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल अपने क्षेत्र को प्रगति के मार्ग पर ले जाने की कड़ी में अग्रसर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने जागेबाराव पंचायत मे तरहनी, बेलाढी, कुकुढ़ी, खुर्माबाद, डीहर्माकला, डीहर्माखुर्द, जागेबराव, करौदि, पईयाँ, हरला, सादेक़वई, रेही, रवन, बाघी व महुअत पंचायत के सुकूलपुरवा, चिताढी सहित अनेकों गांवों का निरीक्षण करते हुए वहां स्थानीय निवासियों से उनकी समस्याएं जानी और विकास कार्यों को किस प्रकार प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, इस पर वार्तालाप किया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा 15वां वित्त और षष्टम मद से ली जाने वाली योजना का चयन करना है, जिसके लिए वह विभिन्न गांवों में जनता से मिल कर समस्या से अवगत हो रहे हैं ताकि जो राशि खर्च करनी है, वो जरूरमंदो के मध्य उचित प्रकार से उपयोग की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा विकास कार्य करना पहली प्राथमिकता है। मैं चाहता हूँ कि मेरे क्षेत्र मे जितने भी गांव आते हैं, उनमें अधिक से अधिक विकास किया जा सके।