Vikash Singh
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • संपर्क
  • जन सुनवाई

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, निर्माणाधीन कोसी पूर्वी तटबन्ध की दरार-1956

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • January-09-2021
(बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल) निर्माणाधीन कोसी पूर्वी तटबन्ध की दरार-1956

बाबूलाल साह, उम्र 83-84 वर्ष, ग्राम बभनी, (अब) जिला सुपौल से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। वह बताते हैं कि..

1956 में जब कोसी के पूर्वी तटबंध के निर्माण के समय कोसी फुलकाहा के पास छूटे गैप (कोसी बराज साइट से 49 किलोमीटर नीचे) से तमाम कोशिशों के बाद बाहर आ गई, तब मैं 14-15 साल का रहा होऊंगा। आषाढ़-सावन (यह जुलाई,1956 के पहले पखवाड़े की घटना है) का महीना था। ज़्यादातर लोग इसे बाँध का टूटना ही मानते थे क्योंकि बाँध भले ही पूरा न बना हो पर उसका काम काफी हद तक तो हो ही चुका था। फुलकाहा के रतनपूरा टोले में रात में बाँध टूटा था। यह जगह पूर्वी तटबन्ध पर बराज से 49 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।


हमारा गाँव बभनी, रतनपूरा से 6-7 किलोमीटर दक्षिण में पूर्वी तटबंध के 56-57 किलोमीटर (मौजूदा कोसी बराज से दूरी) पर है। तब पानी बहुत हो गया था और हम लोग अपना माल-जाल लेकर भाग कर बाँध पर ही आ गये थे। बाँध को तोड़ता हुआ नदी का पानी महुआ, चांदसीपट्टी, मलहद, बैरिया, परसा, बकौर, बसभिट्टी आदि गाँवों की तरफ चला गया था। यहाँ से 6-7 किलोमीटर दूर पूरब में एक गाँव कैलाशपुरी है और यह पानी वहाँ तक फैला था और फिर नीचे सहरसा, मधेपुरा की ओर चला गया था। परसा से सुपौल मिला कर 40-50 गाँव जरूर इस दरार की वजह से पानी में डूबे होंगे।


हम सभी लोगों को भाग कर तटबन्ध पर शरण लेनी पड़ी थी, जहाँ गाँव के सभी लोग आने वाले कुछ महीनों तक रहने के लिये मजबूर थे। यह तय था कि जब तक नदी का पानी इतना न घट जाये कि दरार को पाटा जा सके तब तक यहीं रहना था। रहना-सहना, खाना-पीना सब वहीं होता था।

बरसात के दो-तीन महीनें तक तो नदी हमारे गाँव से ही होकर बह रही थी फिर उसका पानी घटना शुरू हुआ और अगहन-पूस (दिसम्बर,1957) में दरार पाटने का काम शुरू हुआ। अपनी जमीन पर लौटने में फागुन (मार्च) का महीना हो गया था। एक बार फिर बाँस-फूस का घर बना। बाँध का काम तभी भी पूरा नहीं हो पाया था और वहाँ तक पहुँचने के लिये नाव का ही सहारा लेना पड़ता था। पूरा गाँव तितर-बितर हो गया था। सुपौल जाने के लिये परसा होकर जाना पड़ता था। डाक्टर नहीं था तो किसी के बीमार पड़ने पर बहुत दिक्कत होती थी। सरकार से कोई खास मदद नहीं मिली थी। मड़ुआ, भतुआ (सफ़ेद कुम्हड़ा) खाकर थोड़ी बहुत मजदूरी के भरोसे जैसे-तैसे जिन्दगी बसर की थी। पटेर की चटाई बना ली थी। ओढ़ना और बिछौना दोनों ही वही था। कुछ लोगों ने पुआल का इंतजाम कर लिया था। लगभग छ: महीने बांध पर इसी तरह गुज़रे।

गाँव तक अब सड़क तो बन गयी है पर बाँध तक जाने के लिये नाव की जरूरत पड़ती है। फसल के नाम पर अब सिर्फ गरमा धान होता है और उसके लिये भी पानी पर से भाखन (जलकुम्भी) हटा कर ही खेत निकालना पड़ता है। जिसके पास गाय-भैंस है वह दूध बेच कर कुछ कमाई कर लेता है। यहाँ के आधे जवान काम की खोज में अब दिल्ली-पंजाब जाने लगे हैं।

हमारे और आसपास के कई गाँवों में जितनी बैलगाड़ियाँ थीं वह सब की सब कोसी प्रोजेक्ट ने ले ली थीं। हमारे यहाँ दो-तीन ठेलुआ मशीन, जैसी आजकल जेसीबी होती है न (उनका इशारा बुलडोजर की तरफ था), मिट्टी इधर से उधर करने के लिये आयी थीं।

उस समय कोसी परियोजना का एक बड़ा ही अड़ियल अफसर था, जो नहीं चाहता था कि लोग बाँध पर रहें। लोग पत्तल पर रख कर खाना खाते थे तो उनको भगाने के लिए पत्तल पर साइकिल चढ़ा देता था। बोलता था कि जूठन गिरने से बाँध खराब हो जायेगा और चावल गिरेगा तो मिट्टी में सड़न पैदा होगी। बाँध की दरार पाटने के काम के लिये हमारे गाँव में बाहर से कुछ श्रमदानी विद्यार्थी आये थे। उन्होंने कुछ काम किया भी था पर वह गाँव के आम के पेड़ों के सारे टिकोरे नोंच-नोंच कर खा गये थे।

श्री बाबू लाल साह

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

विकास सिंह - मोकारी पंचायत में होगा आशीर्वाद यात्रा का चौदहवां दिन, आजादी के जश्न के साथ लेंगे जनता का आशीष

विकास सिंह - मोकारी पंचायत में होगा आशीर्वाद यात्रा का चौदहवां दिन, आजादी के जश्न के साथ लेंगे जनता का आशीष

बसपा युवा नेता विकास सिंह की आशीर्वाद यात्रा ने भी रफ्तार पकड़ ली है। भभुआ भाग 3 में होने जा रहे जिला परिषद चुनावों के लिए जनसम्पर्क अभियान क...

विकास सिंह - दुमदुम पंचायत में होगा आशीर्वाद यात्रा का तेरहवां दिन, विभिन्न ग्रामों किया जाएगा जनसंपर्क

विकास सिंह - दुमदुम पंचायत में होगा आशीर्वाद यात्रा का तेरहवां दिन, विभिन्न ग्रामों किया जाएगा जनसंपर्क

बसपा युवा नेता विकास सिंह की आशीर्वाद यात्रा ने भी रफ्तार पकड़ ली है। भभुआ भाग 3 में होने जा रहे जिला परिषद चुनावों के लिए जनसम्पर्क अभियान क...

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के बारहवें दिन की सूची, बेतरी पंचायत के विभिन्न गांवों में जारी जन संपर्क

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के बारहवें दिन की सूची, बेतरी पंचायत के विभिन्न गांवों में जारी जन संपर्क

भभुआ भाग 3 में होने जा रहे जिला परिषद चुनावों के लिए भावी प्रत्याशी जिला परिषद सह युवा नेता विकास सिंह ने जनसंपर्क अभियान की तैयारी कर ली है...

विकास सिंह - जिला परिषद चुनावों में चलेगी युवा लहर, आशीर्वाद यात्रा में मिल रहा अपार जन समर्थन

विकास सिंह - जिला परिषद चुनावों में चलेगी युवा लहर, आशीर्वाद यात्रा में मिल रहा अपार जन समर्थन

बिहार में होने जा रहे जिला परिषद चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपने जन संपर्क अभियान की गति को भी रफ़्तार दे दी है, जिसके अंतर्गत भभुआ...

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के ग्यारवें दिन की सूची, सिवों पंचायत के गांवों में पहुंचेंगे युवा बसपा नेता

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के ग्यारवें दिन की सूची, सिवों पंचायत के गांवों में पहुंचेंगे युवा बसपा नेता

बिहार में होने जा रहे जिला परिषद चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपने जन संपर्क अभियान की गति को भी रफ़्तार दे दी है, जिसके अंतर्गत भभुआ...

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के लगातार नौवें दिन मिव पंचायत में जनता ने दिया मान-सम्मान

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के लगातार नौवें दिन मिव पंचायत में जनता ने दिया मान-सम्मान

भभुआ विधानसभा से लोकप्रिय जनसेवक और युवा नेतृत्व की मिसाल विकास सिंह ने भभूआ विधानसभा क्षेत्र की मिव पंचायत में आने वाले विभिन्न गांवों का द...

विकास सिंह - सिवों पंचायत के विभिन्न ग्रामों का किया दौरा, आशीर्वाद यात्रा में जनता से लिया आशीष

विकास सिंह - सिवों पंचायत के विभिन्न ग्रामों का किया दौरा, आशीर्वाद यात्रा में जनता से लिया आशीष

बहुजन समाज पार्टी की ओऱ से जिला परिषद चुनाव भाग-3 को लेकर तैयारियां और तेज कर दी गईं हैं. बिहार की भभुआ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले जा रह...

विकास सिंह - जनता से आशीष व समर्थन का निवेदन, सिवों पंचायत में आशीर्वाद यात्रा के दसवें दिन की सूची

विकास सिंह - जनता से आशीष व समर्थन का निवेदन, सिवों पंचायत में आशीर्वाद यात्रा के दसवें दिन की सूची

युवा स्वाभिमान जिंदाबाद... भभुआ भाग 3 में जिला परिषद चुनावों का बिगुल बज चुका है, जिसकी तैयारियों में भभुआ के लोकप्रिय जनसेवक विकास सिंह विज...

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के नौवें दिन की सारणी, मिव पंचायत के विभिन्न गांवों में लिया जाएगा जनता से आशीर्वाद

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के नौवें दिन की सारणी, मिव पंचायत के विभिन्न गांवों में लिया जाएगा जनता से आशीर्वाद

आशीर्वाद यात्रा के नौवें दिन की सूची जारी हो चुकी है, इस दौरान मिव पंचायत के जिस जिस गांव में युवा नेता, बसपा विकास सिंह जनता से मिलने आएंगे...

विकास सिंह - मिव पंचायत में आशीर्वाद यात्रा का आठवां दिन, विभिन्न ग्रामों से मिला जनता का स्नेह व आशीष

विकास सिंह - मिव पंचायत में आशीर्वाद यात्रा का आठवां दिन, विभिन्न ग्रामों से मिला जनता का स्नेह व आशीष

भभुआ क्षेत्र में जिला परिषद भाग-3 के चुनावों की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। इसी क्रम में बसपा युवा नेता विकास सिंह की आशीर्वाद यात्रा ने भ...

विकास सिंह - मिव पंचायत में अपनों से मिलकर हुई हार्दिक प्रसन्नता, जनता ने दिया अपार समर्थन

विकास सिंह - मिव पंचायत में अपनों से मिलकर हुई हार्दिक प्रसन्नता, जनता ने दिया अपार समर्थन

बहुजन समाज पार्टी की ओऱ से बिहार में जिला परिषद भाग- 3 के चुनावों को लेकर तैयारियां और तेज कर दी गईं हैं. बिहार में होने वाले जा रहे इन चुना...

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के आठवें दिन की सूची, मिव पंचायत के विभिन्न गांवों में होगा जन संपर्क

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के आठवें दिन की सूची, मिव पंचायत के विभिन्न गांवों में होगा जन संपर्क

भभुआ भाग 3 में होने जा रहे जिला परिषद चुनावों के लिए भावी प्रत्याशी जिला परिषद सह युवा नेता विकास सिंह ने जनसंपर्क अभियान की तैयारी कर ली है...

अधिक जानें..

© vikashsingh.in & Navpravartak.com Terms  Privacy