Vikash Singh
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • संपर्क
  • जन सुनवाई

कोसी नदी अपडेट - बिहार: बाढ़-सुखाड़-अकाल (1963), जितिया का वह पर्व जब लखीसराय का महिसौरा गांव उजड़ गया था

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • October-07-2023
(साभार: सर्व श्री सरोज कुमार सिंह, सुभाष दुबे, प्रवीर प्रवाह)

महिसौरा गाँव बिहार के लखीसराय जिले के पश्चिमी छोर पर बसा हुआ है। यह तीन तरफ से नदियों से घिरा हुआ है, जिसके पूरब में सोमै, पश्चिम में नाटी और दक्षिण में दुन्दू नदी है। उत्तर में रेलवे लाइन एवं सड़क है। 1961 के सितंबर महीने के अन्तिम दिनों में बिहार में जबरदस्त बारिश शुरू हुई जो 2 अक्टूबर आते आते-आते भयंकर बाढ़ में बदल गई। इन सारी नदियों का पानी बाढ़ बन कर 2 अक्टूबर 1961, दिन शनिवार, को महिसौरा गाँव से होकर गुजरा। यह पानी हथिया नक्षत्र का था, जिसे भोगने की यहाँ के लोगों को आदत है।

करीब 24 घन्टे तक इस बाढ़ का तांडव महिसौरा और पास के नदियामा गाँव में हुआ। यह पानी तभी निकलना शुरू हुआ जब उत्तर के सिसवाँ गाँव में स्थित एक रेल पुल ध्वस्त हो गया या स्थानीय लोगों ने उसे निरस्त कर दिया। इस घटना में इस गाँव के 600 के आसपास लोग बाढ़ में बह गये थे। यह पूरी कहानी मुझे इसी गाँव के 85 वर्षीय बुजुर्ग श्री महेश्वर सिंह ने विस्तार से सुनाई। उस दिन जितिया का पर्व था।

उनका कहना था कि, पानी हमारे यहाँ सुबह ही आया था लेकिन उसके पिछले दो दिन से दिन-रात लगातार पानी बरसता रहा था। खड़गपुर झील भी टूट गई थी। पूरब से पानी दबा रहा था। बहुत सी अन्य नदियाँ भी जैसे किउल वगैरह सभी उफान पर थीं। कौवाकोल के पास में भी एक नदी है जिस पर डैम बना कर नहर निकाली गयी थी। उस डैम से भी पानी छोड़ दिया गया था और वह पानी, खड़गपुर झील का पानी, छोटी-मोटी नदियों तथा बारिश का पानी सब मिल-जुल कर यहाँ आया और जमा हो गया। उसके निकलने का कोई साधन नहीं रहा।

इधर रेलवे लाइन ऊँची, सड़क ऊँची और इतना पानी गाँव से होकर बहने लगा कि सुबह होने पर जब हालत देखी तो सिसवाँ गाँव में रेलवे लाइन पर एक पुल था जिसको लोगों ने जाकर काट दिया। यह स्थान हमारे गाँव से करीब एक किलोमीटर दूरी पर है। तब वह पानी कुछ निकलने लगा।

उन दिनों घर मिट्टी के बने होते थे और उनको ध्वस्त होते देर नहीं लगी। पुल काट देने पर यह पानी बेतहाशा भागने लगा था और शाम तक काफी पानी निकल गया। तब कहीं जाकर शान्ति हुई और तभी पता लगा कि सबका अनाज पानी में डूबने की वजह से नष्ट हो गया है। गाँव में इस बाढ़ में मरने वालों और बह जाने वालों की पहचान शुरू हुई। कितने पशु-पक्षी मर गये और चारों तरफ दुर्गंध फैल रही थी। कितने लोग इस घटना में मारे गये इस पर चर्चा शुरू हुई, कितने बह गये उसका अनुमान लगाया जाने लगा। कितने घर बचे, किस-किस के कितने जानवरों का पता नहीं है आदि आदि।

ऐसी परिस्थिति में यहाँ गाँव में भूदान आन्दोलन वाले लोग आये और मिट्टी का तेल छिड़क कर सब लाशों को जला दिया। कितने रस्सी पकड़े हुए लोग खड़े के खड़े रह गये और उनके ऊपर से पानी बह निकला। एक साथ इतने लोगों को मरा देख कर देह काँप जाती थी। साँप-बिच्छू का तो कोई ठिकाना ही नहीं था। यह सब दृश्य जेपी (जयप्रकाश नारायण) 20 अक्टूबर के दिन यहाँ आकर देख गये थे।

मदद के लिये सबसे पहले आगे आये टाटा कम्पनी के लोग जो ट्रक पर लाद कर हमारे यहाँ कोयला लेकर आये थे। उसे उन्होंने हम लोगों को मुफ्त में दिया कि आप लोग इस कोयले की मदद से मिट्टी पाथ कर ईंटा बना लीजियेगा जिस से घर बन सके। उस वक्त बिनोदानन्द झा मुख्यमंत्री थे और यह क्षेत्र उन्हीं का निर्वाचन क्षेत्र था। घटना के कुछ दिन बाद वह यहाँ आये और आश्वासन दिया कि इस गाँव को सरकार देवघर के तीर्थ की तरह से विकसित करेगी। लोगों का कहना था कि वह सब तो बाद में होगा पर अभी जो स्थिति है उससे निपटने का रास्ता बतायेँ और सरकार से मदद दिलवाइये। यह शायद उन्हें अच्छा नहीं लगा वह नाराज हो कर चले गये और सरकार की तरफ से यहाँ कोई मदद खास नहीं मिली।

हम लोगों को कतई अन्दाजा नहीं था कि कभी इस तरह की तबाही होगी। उस समय हमारे गाँव में दो से ढाई सौ घरों की बस्ती थी। आजकल तो रोज बच्चा जन्मता है और हिस्सा बँट जाता है तो घर भी बहुत हो गये हैं। अभी 500 के ऊपर घर जरूर होंगे। उस समय 100 परिवारों का रामनगर-तेजपुर नामक हमारे गाँव का एक टोला हुआ करता था जो कुछ ऊपर जाकर अलग से बसा था। उसमें सिर्फ एक आदमी बचा था जो पीपल के पेड़ पर चढ़ गया था, बाकी सब साफ हो गये थे। उसका नाम तो अब याद नहीं है पर शक्ल तो सामने घूम रही है।

सरकार कहती थी कि 175 लोग मरे। महिसौरा के तो एक सौ परिवार इसी रामनगर-तेजपुर टोल में खत्म हो गये। बाकी का कोई ठिकाना है गाँव में? कोई पूजा कर रहा है वह गया, गली में लोग खड़े होकर के बातें कर रहे थे वह भी बह गये, हमारे गाँव में एक स्कूल था और उसका छात्रावास भी था। उसमें बच्चे थे जिनका पता ही नहीं लगा। सिकन्दरा के चार लड़के गाँव में के स्कूल में पढ़ते थे वह भी बह गये। वहीं स्कूल में उनका खाना बन रहा था और बच्चे थाली लेकर खड़े थे। सब गंगा जी पहुँच गये। मुझे नहीं याद आता है कि हमारे गाँव का कोई आदमी बह गया हो और वह बाद में जिन्दा लौट आया हो। हमारे घर के सामने वाली गली में एक मंजिला घर देखते-देखते पानी में बह गया। पानी का प्रवाह गजब का था, कौन बचेगा उस पानी के सामने?

हमारा घर तो दो महले का था जिसमें 500 आदमी उसके कोठे पर रह रहे थे। नीचे की मंजिल में तो पानी भरा हुआ था। पूरे गाँव में ऐसे छः घर थे जिनमें ऊपरी मंजिल भी थी। इन घरों की वजह से गाँव में तो दो हजार के करीब लोग बच गये। एक मंजिल वाले घरों में तो कोई नहीं बचा। ऐसे घरों में तो केवल साँप-बिच्छू आदि ही रह रहे थे। गाय-गोरू सब बह गये थे आँखों के सामने। बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए लोग सामने से बहते चले जा रहे थे और कौन जाता उनको बचाने के लिये? जो बचाने जाता वह भी मर जाता।

छप्पर पर चढ़े कितने लोग हमारे सामने से बह गये। मुसहर और हरिजनों के घरों के लोग घरों के छप्पर ऊपर चढ़ गये थे और वह छप्पर समेत गंगा जी में चले गये। 24 से 30 घंटा तो हम लोग तेज पानी की धारा के बीच में रहे। दूसरे दिन दोपहर बाद पानी घटना शुरू हो गया था और शाम को लोगों के पैर जमीन पर टिकने लगे थे। खाना मिल सके उसकी प्रतीक्षा में तीन दिन बीत गया। बच्चों को जैसे-तैसे भूजा, मकई का सतुआ वगैरह खिला कर रखा था। उसके लिये भी तो पानी चाहिये था। साफ पानी कहीं था ही नहीं। ऊँची जगहों पर गाय-भैंस और बैलों को रख दिया था। वह भी चारे के अभाव में भूखे पड़े रहे थे। पानी इन्हें जरूर मिल जाता रहा होगा।

उसी गाय-भैंस को दुह कर बच्चों को दूध दिया जा सकता था मगर भैंस तक पहुँचेंगे तब तो उसको दुहेंगे। हजारों की संख्या में लोग मुसीबत में थे मगर सरकार तो तब पहुँचेगी जब उसके आने लायक सड़क बन जायेगी। वैसे भी सरकार थी कहाँ? जब सरकार आयी तो पहले उसके कारिन्दे आये, फिर सर्वे किया, नाम लिख कर ले गये पर दिया कुछ भी नहीं। थोड़ा बहुत खाने का सामान दिया था। टाटा ने सड़क के किनारे रेलवे लाइन के पास कोयला गिरा दिया था। वही कोयला उठा-उठा कर लोग लाये और भट्ठा लगाया। ईंट बनी और फिर उसके बाद घर बना।

यह घटना आश्विन मास में घटी थी। उसके बाद कार्तिक महीना आ गया और ठंड पड़ने लगी। भूदान और टाटा वालों ने कुछ त्रिपाल वगैरह का प्रबन्ध कर दिया था, कुछ कम्बल भी मिले थे, कुछ लकड़ी बह कर बाहर से आ गयी थी जिसको लोगों ने पकड़ लिया था। फिर पेड़ काटे गये। जैसे-तैसे जाड़े का प्रबन्ध किया गया। हम लोगों के पास जो कम्बल, गद्दा, रजाई, आदि था वह तो सब मिट्टी में मिल गया था।
अनाज,कपड़े, गहना-गुरिया, रुपये-पैसे सब बह गये थे। रब्बी में खेती से कुछ उपज गया था। मसूर और खेसारी तथा कुछ तेलहन हुआ था। गेहूँ और जौ नहीं हो पाया था। जिन्दगी वापस ढर्रे पर आने में एक साल से अधिक का समय लग गया था। नाते-रिश्तेदारों ने मदद की थी। रुपया-पैसा, कपड़ा-लत्ता, खाद्य सामग्री आदि से हर तरह से उन लोगों ने मदद की। बाहर वाले लोग जब गाँव आते तो कुछ न कुछ लेकर ही आते थे। खाली हाथ कोई नहीं आया।

यहाँ से 8 कोस पर लखीसराय और 3 कोस पर शेखपुरा है तो वहाँ से कौन जाकर कितना सामान लेकर आता। पर ऊपर वाला है, उसने सारा प्रबन्ध किया। बाद में बच्चों की स्कूल-कॉलेज की फीस वगैरह माफ हुई। भूदान वाले, खादी भंडार वाले आये थे लेकिन वह टाटा के बाद आये। और कोई नहीं आया। सरकार तो नाराज होकर भाग गयी थी।

गाँव के बहुत से लोगों को इस घटना का जबरदस्त सदमा लगा जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ था। कुछ दिन खाँसी-बुखार हुआ और चले गये। कुछ लोगों को इतना धक्का पहुँचा कि वह मानसिक संतुलन खो बैठे और बहक गये। जिसका सौ-सौ बोरे अनाज सड़ गया और घर के लोग मर गये, उसको होश कहाँ से रहता?

श्री महेश्वर सिंह

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

विकास सिंह-मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले   प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विकास सिंह-मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हर साल की समाप्ति से ठीक पांच दिन पहले यानि 25 दिसम्बर को साड़ी दुनिया क्रिसमस डे सेलिब्रेट करती है, लेकिन यहां यह जानना जरुरी हो जाता है कि ...

विकास सिंह- चैनपुर प्रखंड के हाटा गांव की 12 वर्षीय सुंदरी की खेत में साग खोटने के दौरान की गयी हत्या

विकास सिंह- चैनपुर प्रखंड के हाटा गांव की 12 वर्षीय सुंदरी की खेत में साग खोटने के दौरान की गयी हत्या

दिनांक 20 दिसंबर दिन बुधवार को शाम चैनपुर प्रखंड के हाटा गांव की 12 वर्षीय सुंदरी कुमारी पिता जितेंद्र राम नन्दना गाँव के खेत में साग खोटने...

विकास सिंह- किसान पुत्र सड़क दुघर्टना में हुआ घायल

विकास सिंह- किसान पुत्र सड़क दुघर्टना में हुआ घायल

दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय बाजार निवासी मुनीब यादव के पुत्र अरुण यादव दो पहिए मोटरसाइकिल से कृषि कार्य हेतु सामाग्री लाने बाजार जाने के क्रम ...

विकास सिंह - जगजीवन स्टेडियम प्रांगण में रविवार को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

विकास सिंह - जगजीवन स्टेडियम प्रांगण में रविवार को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कैमूर जिला में विकास सिंह महाबली ने जीता कैमूर किंग का खिताब पाया लैपटॉप क्रांति कुमारी द्वितीय व इंदल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में...

विकास सिंह- मवेशी के लिए घास लेकर जा रहे युवक को अनियंत्रित गाड़ी ने मारी टक्कर और मौके पर हुई  मौत

विकास सिंह- मवेशी के लिए घास लेकर जा रहे युवक को अनियंत्रित गाड़ी ने मारी टक्कर और मौके पर हुई मौत

घटना स्थल पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि आज शाम 6:00 बजे के करीब भभुआ प्रखंड के अख़लासपुर गाँव के बिंद नगर बचाऊ बिन्द ...

विकास सिंह- सीरिहरा गाँव में शिक्षक राजेश पटेल जी के यहां श्राद्ध क्रम में हुए शामिल

विकास सिंह- सीरिहरा गाँव में शिक्षक राजेश पटेल जी के यहां श्राद्ध क्रम में हुए शामिल

चांद प्रखंड के सीरिहरा गाँव में शिक्षक राजेश पटेल जी के यहां श्राद्ध क्रम में शामिल हुए. साथ में जिला परिषद सदस्य चाँद मनी सिंह व सीरिहरा पं...

विकास सिंह- अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जय बजरंगबली प्रिंटिंग प्रेस का जिला पार्षद  ने किया उद्घाटन

विकास सिंह- अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जय बजरंगबली प्रिंटिंग प्रेस का जिला पार्षद ने किया उद्घाटन

जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि स्वरोजगार के लिए मुख्य मंत्री उद्यमी योजना मील का पत्थर,युवाओं को लाभ मिलेगा, भभुआ स्थानीय शहर क...

विकास सिंह- कैमूर जिला के मां मुंडेश्वरी के प्रांगण में शाहाबाद महोत्सव का हुआ आयोजन

विकास सिंह- कैमूर जिला के मां मुंडेश्वरी के प्रांगण में शाहाबाद महोत्सव का हुआ आयोजन

जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि आज कैमूर जिला के मां मुंडेश्वरी के प्रांगण में शाहाबाद महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सूबे के क...

विकास सिंह-  महुअत पंचायत के लीलापुर गांव में मोहित सिंह के भाई की बरीक्षा मे हुए शामिल

विकास सिंह- महुअत पंचायत के लीलापुर गांव में मोहित सिंह के भाई की बरीक्षा मे हुए शामिल

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के महुअत पंचायत के लीलापुर गांव में छोटे भाई मोहित सिंह के भाई की बरीक्षा मे शामिल हु...

विकास सिंह- संविधान दिवस पर समता, स्वतंत्रता, बंधुता तथा राष्ट्र के एकता, अखंडता संप्रभुता के मुल्यों पर चलने का लिया गया शपथ

विकास सिंह- संविधान दिवस पर समता, स्वतंत्रता, बंधुता तथा राष्ट्र के एकता, अखंडता संप्रभुता के मुल्यों पर चलने का लिया गया शपथ

आज दिनांक 27 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर रामपुर प्रखंड के बहेरी गांव में सैकड़ों युवाओं और लोगों कि उपस्थिति में युवा संवाद लगाकर संवि...

विकास सिंह- बी.डी.सी नूरहुल होदा जी के बेटी की शादी मे हुए शामिल

विकास सिंह- बी.डी.सी नूरहुल होदा जी के बेटी की शादी मे हुए शामिल

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के मोकरी गाँव के बी.डी.सी नूरहुल होदा जी के बेटी की शादी मे उपस्थित होकर अपनों के बिच...

विकास सिंह- स्वर्गीय चंद्रधर सिंह के श्राद्ध में शामिल होकर अर्पित किया श्रद्धांजलि

विकास सिंह- स्वर्गीय चंद्रधर सिंह के श्राद्ध में शामिल होकर अर्पित किया श्रद्धांजलि

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के भोखरी गांव में नई पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय शंकर सिंह के पिता स्वर्गीय चंद्र...

विकास सिंह- प्रधानाध्यापक अशोक गुप्ता जी के नवनिर्मित भवन के गृह प्रवेश में हुए शामिल

विकास सिंह- प्रधानाध्यापक अशोक गुप्ता जी के नवनिर्मित भवन के गृह प्रवेश में हुए शामिल

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के भोखरी गांव में नई पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय शंकर सिंह के पिता स्वर्गीय चंद्र...

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड के जगेबराव गाँव के 45 वर्षीय सतानंद बिन्द जी की हुई मौत

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड के जगेबराव गाँव के 45 वर्षीय सतानंद बिन्द जी की हुई मौत

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के जगेबराव गाँव के 45 वर्षीय सतानंद बिन्द जी की मौत हो गई गांव पहुंच कर अंतिम विदाई ...

विकास सिंह- 22 वर्षीय उमेश माल्लाह मृत्यु की सुचना पर गांव पहुंचकर प्रकट किया शोक

विकास सिंह- 22 वर्षीय उमेश माल्लाह मृत्यु की सुचना पर गांव पहुंचकर प्रकट किया शोक

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बताया कि रामपुर प्रखंड के बाराड़ीह गांव में 22 वर्षीय उमेश माल्लाह मृत्यु की सुचना पर गांव पहुंचकर शोक संव...

विकास सिंह- स्व. राधा सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर अर्पित की श्रद्धांजलि

विकास सिंह- स्व. राधा सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर अर्पित की श्रद्धांजलि

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के ग्राम हरिहरपुर में श्रीहरि सिंह कुशवाहा के पिता स्वर्गीय राधा सिंह के श्राद्ध का...

विकास सिंह- रामायण सिंह जी की पुण्यतिथि में शामिल होकर अर्पित की पुष्पांजलि

विकास सिंह- रामायण सिंह जी की पुण्यतिथि में शामिल होकर अर्पित की पुष्पांजलि

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के बाघी गांव में शिक्षक स्वर्गीय रामायण सिंह जी पुण्यतिथि में शामिल होकर पुष्पांजलि अ...

विकास सिंह- मुकेश जयसवाल सड़क दुर्घटना में हुए घायल, मिलने पहुंचे भभुआ जिला परिषद्

विकास सिंह- मुकेश जयसवाल सड़क दुर्घटना में हुए घायल, मिलने पहुंचे भभुआ जिला परिषद्

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बताया कि रामपुर प्रखंड के नौहट्टा गाँव में मुकेश जयसवाल कुछ दिन पहले पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गए उन...

विकास सिंह- उत्तरप्रदेश सड़क दुर्घटना में कैमूर जिले के धीरज पटेल की हुई मौत

विकास सिंह- उत्तरप्रदेश सड़क दुर्घटना में कैमूर जिले के धीरज पटेल की हुई मौत

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बताया कि धीरज पटेल की उत्तर प्रदेश में वाहन दुर्घटना में मौत हो गयी. इकलौते बेटे की मौत से घर का चिराग बु...

विकास सिंह- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

विकास सिंह- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के पलका गांव के मेवा लाल प्रजापति 25 वर्षीय पुत्र राहुल राहुल प्रजापति जो कि अपने बाइ...

विकास सिंह- रामपुर प्रखंड के धवपोखर गांव के पांच मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत

विकास सिंह- रामपुर प्रखंड के धवपोखर गांव के पांच मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत

जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि रामपुर प्रखंड के धवपोखर गांव के कुडारी मौजा के फकीराना तालाब में स्नान करने के दौरान डूब कर पांच...

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड के भोखरी गांव में 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी चनधर सिंह की हुई मौत

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड के भोखरी गांव में 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी चनधर सिंह की हुई मौत

जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के मिव पंचायत के भोखरी गांव में 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी चनधर सिंह की मौत हो गयी ...

विकास सिंह- विजयदशमी के दिन जिला परिषद् सदस्य के पिता जी का हुआ निधन

विकास सिंह- विजयदशमी के दिन जिला परिषद् सदस्य के पिता जी का हुआ निधन

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बड़े दुःख के साथ सूचित किया कि विजयदशमी के दिन उनके पिता जी विजय सिंह जी की मृत्यु हो गयी. मृत्यु एक बहुत ...

विकास सिंह- महुअत पंचायत के दुबौली गाँव में महानवमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन

विकास सिंह- महुअत पंचायत के दुबौली गाँव में महानवमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के महुअत पांचयत के दुबौली गाँव मे महानवमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे ...

विकास सिंह- नवरात्रि के अवसर पर लरिया गांव में आयोजित मां दुर्गा के संध्या आरती में हुए शामिल

विकास सिंह- नवरात्रि के अवसर पर लरिया गांव में आयोजित मां दुर्गा के संध्या आरती में हुए शामिल

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने मोहनिया प्रखंड के लरिया गांव में नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के संध्या आरती में शामिल होकर ग्रामीणों क...

विकास सिंह- गांव के विकास कार्यों के लिए ग्रामीणवासियों से किया विचार-विमर्श

विकास सिंह- गांव के विकास कार्यों के लिए ग्रामीणवासियों से किया विचार-विमर्श

भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने भभुआ प्रखंड के कुकुराढ गांव में विकास कार्यों के लिए ग्रामीणों से विचार विमर्श किया और जनता से सहमति लिया....

विकास सिंह- रामपुर प्रखंड के गम्हरिया में नवरात्रि के अवसर पर राम कथा का आयोजन

विकास सिंह- रामपुर प्रखंड के गम्हरिया में नवरात्रि के अवसर पर राम कथा का आयोजन

रामपुर प्रखंड के गम्हरिया में नवरात्रि के अवसर पर राम कथा का आयोजन किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप...

विकास सिंह-  शिवपुर गांव में अखंड हरी कीर्तन के साथ किया गया भंडारे का आयोजन

विकास सिंह- शिवपुर गांव में अखंड हरी कीर्तन के साथ किया गया भंडारे का आयोजन

नवरात्रि के शुभ अवसर पर भभुआ प्रखंड के अंतर्गत मिव पंचायत के शिवपुर गांव में अखंड हरी कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया. भभुआ जिला परिष...

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड के बेलाढी गांव में 60 वर्षीय भरत पासवान की मृत्यु

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड के बेलाढी गांव में 60 वर्षीय भरत पासवान की मृत्यु

भभुआ प्रखंड के बेलाढी गांव में 60 वर्षीय भरत पासवान की मृत्यु होने के बाद परिवार से मिलने पहुंचे व परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया उ...

विकास सिंह- कुकुढी गांव में कैलाश यादव की धर्मपत्नी व भोलू यादव की नानी की मृत्यु की खबर सुन मिलने पहुंचे जिला परिषद्

विकास सिंह- कुकुढी गांव में कैलाश यादव की धर्मपत्नी व भोलू यादव की नानी की मृत्यु की खबर सुन मिलने पहुंचे जिला परिषद्

हमेशा ही भभुआ विधानसभा की जनता के सुख-दुख में खड़े रहने वाले जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी एक ऐसे जनसेवक नेता के तौर पर जान...

विकास सिंह- 26 वर्षीय नीतू देवी जी का प्रसव के दौरान तबियत बिगड़ने से हुई मौत

विकास सिंह- 26 वर्षीय नीतू देवी जी का प्रसव के दौरान तबियत बिगड़ने से हुई मौत

महिला की मौत की सूचना पर बिछिया गांव पहुंचे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल जी रामपुर प्रखंड के बिछिया गांव निवासी शंभू राम...

विकास सिंह- 24 वर्षीय लक्ष्मण पासवान की अचानक तबियत बिगड़ जाने से ट्रेन में हुई मौत

विकास सिंह- 24 वर्षीय लक्ष्मण पासवान की अचानक तबियत बिगड़ जाने से ट्रेन में हुई मौत

रामपुर प्रखंड के बराव गांव में 24 वर्षीय लक्ष्मण पासवान पिता राम लायक पासवान की मौत हो गयी सूचना मिलते ही भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ज...

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड के ओदार गाँव में 70 वर्ष से चली आ रही रामलीला कार्यक्रम का किया उद्घाटन

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड के ओदार गाँव में 70 वर्ष से चली आ रही रामलीला कार्यक्रम का किया उद्घाटन

भभुआ प्रखंड के ओदार गाँव में 70 वर्ष से चली आ रही रामलीला कार्यक्रम का जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने उद्घाटन किया. कमे...

विकास सिंह- रामपुर प्रखंड के निरबिस पुर गांव के सुनील कुमार की वाहन दुर्घटना में मृत्यु

विकास सिंह- रामपुर प्रखंड के निरबिस पुर गांव के सुनील कुमार की वाहन दुर्घटना में मृत्यु

रामपुर प्रखंड के निरबिस पुर गांव निवासी 29 वर्षीय सुनील कुमार पिता विजय राम की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई शव को गाँव पहुँचाया गया. सूचन...

विकास सिंह-   हसनपुरा गाँव में बनवाया गया  चबूतरा और शेड , ग्रामीणवासियों  को दिया सौगात

विकास सिंह- हसनपुरा गाँव में बनवाया गया चबूतरा और शेड , ग्रामीणवासियों को दिया सौगात

भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल जी ने अपने जिला परिषद निधि से बिहार राज पंचम वित्त आयोग प्रतिनिधायन मद के तहत हसनपुरा गांव ...

विकास सिंह - बेलबतिया बाईपास मे लक्ष्य पब्लिक स्कूल के सामने हुआ भयंकर सड़क हादसा

विकास सिंह - बेलबतिया बाईपास मे लक्ष्य पब्लिक स्कूल के सामने हुआ भयंकर सड़क हादसा

भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि अभी भभुआ मे आमने-सामने भीषण रूप से बाइक टक्कर में दो युवक घायल हो गये उनकी हालत चिंता जनक ह...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के जगतपुरा निवासी चंदन यादव जी की दादी का हुआ स्वर्गवास

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के जगतपुरा निवासी चंदन यादव जी की दादी का हुआ स्वर्गवास

हमेशा ही भभुआ विधानसभा की जनता के सुख-दुख में खड़े रहने वाले जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी एक ऐसे जनसेवक नेता के तौर पर जान...

विकास सिंह – पीड़ितों के क्षतिपूर्ति की तत्काल सरकार से और संबंधित विभाग से की मांग

विकास सिंह – पीड़ितों के क्षतिपूर्ति की तत्काल सरकार से और संबंधित विभाग से की मांग

भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने दिनांक 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को बाढ़ से क्षतिग्रस्त क्षेत्र रामपुर प्रखंड के भी...

विकास सिंह- सर्प दंश से 15 वर्षीय युवक की मौत

विकास सिंह- सर्प दंश से 15 वर्षीय युवक की मौत

भभुआ प्रखंड के अंतर्गत ग्राम अमाढी मे सर्प दंश से युवक की मौत हो गयी पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए बॉडी को भगवा सदर अस्पताल ले जाया गया. स...

विकास सिंह- स्व. रमेश पटेल जी के पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल,  जनता को किया संबोधित

विकास सिंह- स्व. रमेश पटेल जी के पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल, जनता को किया संबोधित

भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने बताया कि मोहनिया प्रखंड के अकोढ़ी गांव में अकोढ़ी पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय रमेश ...

विकास सिंह- रामपुर प्रखंड के बड़कागांव निवासी मंगल शर्मा जी से मिलने पहुंचे जिला परिषद्

विकास सिंह- रामपुर प्रखंड के बड़कागांव निवासी मंगल शर्मा जी से मिलने पहुंचे जिला परिषद्

जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने बताया कि रामपुर प्रखंड के बड़कागांव निवासी मंगल शर्मा जी की काफी वृद्धावस्था हो गई है...

विकास सिंह- ट्रांसफार्मर जलने से 275 घरो में हुई बिजली की समस्या

विकास सिंह- ट्रांसफार्मर जलने से 275 घरो में हुई बिजली की समस्या

रामपुर प्रखंड के बड़का गांव वार्ड नंबर 5 में बिजली के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लालू पटेल सूचना मिलते ही म...

विकास सिंह- अनदेखी न्यूज़ के शुभम सिंह आये  डेंगू के चपेट में

विकास सिंह- अनदेखी न्यूज़ के शुभम सिंह आये डेंगू के चपेट में

भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने बताया कि मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के लरिया गांव में अनदेखी न्यूज़ के शुभम सिंह डेंगू ...

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड के दुबौली गांव में कृष्णा राम जी की माता जी के श्राद्ध में पहुंचे जिला परिषद सदस्य

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड के दुबौली गांव में कृष्णा राम जी की माता जी के श्राद्ध में पहुंचे जिला परिषद सदस्य

हमेशा ही भभुआ विधानसभा की जनता के सुख-दुख में खड़े रहने वाले जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल एक ऐसे जनसेवक नेता के तौर पर जाने जा...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के मदनपुरा गांव में बलिराम जी की बहु का हुआ आकस्मिक निधन, अर्पित की श्रद्धांजलि

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के मदनपुरा गांव में बलिराम जी की बहु का हुआ आकस्मिक निधन, अर्पित की श्रद्धांजलि

आज भभुआ प्रखंड की महुअत पंचायत के मदनपुरा गाँव से एक दु:खद समाचार सामने आया, जहां बलिराम जी की 21 वर्षीय बहु का अकस्मात निधन हो गया, इस घटना...

विकास सिंह - खेलने के दौरान तालाब में गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की मृत्यु, गांव में पसरा मातम

विकास सिंह - खेलने के दौरान तालाब में गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की मृत्यु, गांव में पसरा मातम

भभुआ प्रखंड के सिवो गाँव में अपने छोटे भाई के साथ खेलने निकले 10 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। इस दु:खद वाकये की सूचना मि...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के मदनपुरा गांव में महुअत पंचायत के विकास पर हुई चर्चा

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के मदनपुरा गांव में महुअत पंचायत के विकास पर हुई चर्चा

भभुआ, कैमूर के गांव गांव को विकसित और सुंदर बनाने के संकल्प के साथ लगातार प्रयास कर रहे भभुआ भाग 3 से जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू...

विकास सिंह - भभुआ में बंधन बैंक की नई शाखा का किया गया शुभारंभ

विकास सिंह - भभुआ में बंधन बैंक की नई शाखा का किया गया शुभारंभ

भभुआ प्रखंड के अंतर्गत वार्ड संख्या 18 के भभुआ-मोहनियां पथ पर लल्लू भाई मॉल के समीप बुधवार को बंधन बैंक की नई शाखा का शुभारंभ किया गया। इस अ...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के मोकरी गाँव मे सडक दुर्घटना मे 8 वर्षीय किशोर की मृत्यु से मचा कोहराम

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के मोकरी गाँव मे सडक दुर्घटना मे 8 वर्षीय किशोर की मृत्यु से मचा कोहराम

मोकारी गांव से एक बेहद दु:खद हादसे की सूचना मिली, जिसके अंतर्गत मोकारी गांव में सड़क दुर्घटना में एक आठ वर्षीय बालक काल का ग्रास बन गया। यह घ...

अधिक जानें..

© vikashsingh.in & Navpravartak.com Terms  Privacy