जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल जी को सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पहुंचे मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने का सरकार से मांग किए. खबर कैमूर से है जहां सर्पदंश का शिकार हुए एक 36 वर्षीय युवक की इलाज के क्रम में मंगलवार देर रात मौत हो गयी. मृत युवक भभुआ थानाक्षेत्र के कबार गांव निवासी स्वर्गीय राममूरत राम का बेटा योगी राम बताया जाता है.बताया जाता है कि युवक एक सप्ताह पहले 6 अगस्त को सर्पदंश का शिकार हुआ था.
युवक की मौत की जानकारी पर आज बुधवार को सदर अस्पताल पहुचे जिला पार्षद लल्लू पटेल ने बताया कि 6 अगस्त को युवक को किसी जहरीले सांप ने काट लिया था.सांप काटने की जानकारी पर परिजन उसे तत्काल ही इलाज के लिये सदर अस्पताल लेकर आये.जहां युवक की हालत गंभीर होते देख डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया.रेफर किये जाने के बाद परिजन उसे इलाज के लिये बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लेकर चले गये.जहां से इलाज कराकर युवक मंगलवार को अपने घर लौटा था लेकिन देर रात अचानक उसकी तबियत एकाएक बिगड़ने लगी तो परिजन इलाज के लिये युवक को बुधवार सुबह सदर अस्पताल लेकर आये जहां उसकी मौत हो गयी.
मौत के बाद इसकी सूचना भभुआ थाने को दी गयी.सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.पता चला है कि मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है.युवक के घरवाले काफी गरीब है और इसी के मजदूरी से घर का खर्च चलता था. इसलिए मैं जिला प्रशासन और सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को तत्काल सरकारी मुआवजा दे और उसके बच्चों के पढ़ाई एवं पालन पोषण का खर्च उठाए.