भभुआ प्रखंड के चार पंचायत मे डुमरैठ, मनिहारी, रुपपुर, रतवार पंचायत मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पंचायत मे हर एक बूथ के साथ बैठक कर नाम का मिलान कराया तथा किसी भी व्यक्ति का जायज नाम मतदाता सूची से न कटे लोगो के इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा एक एक बूथ कर कार्यकर्त्ता को तत्परता से रहने को कहा जा रहा है ताकि भभुआ विधानसभा मे एक एक बूथ पर हम लोग जीत सके.
इस मौके पर भभुआ विधानसभा अध्यक्ष पीतांबर कुमार, भभुआ विधानसभा के महासचिव राजाराम गणेश राम, अशोक यादव, भोला पटेल, करण राम, मनोज राम, पिंटू पटेल, बसरुद्दीन अ,ली जोखन मल्लाह, कान्हा पटेल , सुशील पटेल, दीपक बिन्द, रविकांत सिंह , नागेंद्र मल्लाह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे.