जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल जी ने बतया कि भभुआ प्रखंड के मिव गांव के12 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी पिता कुर्बान अंसारी की पानी में डूब कर मृत्यु हो गई सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
बतया जा रहा है कि परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है मां दो वर्षों से बेड पर है पैरालिसिस की पेशेंट है परिवार काफी गरीब है मैं सरकार से मुआवजे की मांग करता हूं तथा इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ में मजबूती से खड़ा हूं अभी तत्काल हमारे द्वारा आर्थिक सहयोग भी किया गया और सरकार से मिलने वाली मुआवजा की राशि तत्काल को परिवार को दिलाई जाएगी परिवार को हर तरह से सहयोग किया जायेगा.